उत्तर प्रदेश मेरठ रिटेल का व्यापारी का घटता हुआ व्यापार ऑनलाइन ने धंधे करें चौपट लोगों की चहल-पहल बाजार से

0
207

उत्तर प्रदेश मेरठ रिटेल का व्यापारी का घटता हुआ व्यापार ऑनलाइन ने धंधे करें चौपट लोगों की चहल-पहल बाजार स समाप्त होती नजर आ रही है मेरठ के जनता और व्यापारियों का कहना है अगर सरकार ने ऑनलाइन पर लगाम नहीं लगाई तो जनता और व्यापारी का भाजपा से मन हट जाएगा 2024 के इलेक्शन में व्यापारी इस कंडीशन में आ जाएगा कि वह दूसरी पार्टी को देने के लिए वोट मजबूर हो जाएगा क्योंकि लोक डाउन के बाद कुछ व्यापारियों ने आत्महत्या भी की है और व्यापारी कितना लोन का कर्जदार हो गया कि वह अपनी संपत्ति बेचकर कर्ज चुका रहा है कुछ व्यापारी ऐसे भी हो गए तो घर से बेघर हो गए लेकिन उसके बावजूद मेरठ की सड़कों का हाल इतना खराब है की सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश है कि प्रदेश गड्ढा मुक्त होना चाहिए लेकिन मेरठ के नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता यशवंत सिंह और एक्शन विकास ने पूरे नगर निगम को बदनाम कर दिया जिधर भी आप जाओगे उधर ही गड्ढे मिलेंगे रोजाना एक्सीडेंट वाहन टूट रहे हैं जनता परेशान है लेकिन निर्माण विभाग की वजह से पूरा नगर निगम बदनाम हो रहा है मेरठ से सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here