उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ थाना ब्रह्मपुरी के अंदर नाले का गंदा पानी घुसा मोहल्ला में और चारो तरफ मची तबाही और ।

0
133

उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ थाना ब्रह्मपुरी के अंदर नाले का गंदा पानी घुसा मोहल्ला में और चारो तरफ मची तबाही और ।

लगातार मेरठ में बारिश को लेकर आपदा और आफत बनती जा रही है लगातार बारिश होने से कई इलाके कई बाजार कई थाने जलमग्न हो गए नगर निगम के नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा ने आदेश दिया था कि नालों की लगातार सफाई होनी चाहिए लेकिन जो भी नालों की सफाई में लगे हुए हैं उन्होंने सफाई नहीं करी जिसका खामियाजा आम जनता और व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है मेरठ की तस्वीरों को आप देख सकते हैं वीडियो को आप देख सकते हैं कि क्या वाक्य पूरे मेरठ शहर में चल रहा है कई पुलिया का निर्माण तो स्कूटर गिरा कहीं पुलिया का निर्माण तो कार गिरी मरने से बचे कई लोग स्कूटर सवार नाले में गिरा मरने से बचा लोगों ने बचाई उसकी जान ऐसे ही कार वाला नाले में गिर गया सड़क और नाले एक हो गए हैं ऐसा ही वाकया थाना ब्रह्मपुरी में चला है जिसमें अंदर दो 2 फुट पानी थाने के अंदर पहुंच चुका है गंदे पानी के अंदर ही थाना प्रभारी जनता की समस्या का समाधान कर रहे हैं और एसआई अपने कार्य कर रहे हैं लेकिन आम फरियादियों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है अगर जो कोई बड़ा हादसा होता है तो शासन प्रशासन और सरकार को झेलना पड़ता है लेकिन नगर निगम की 3 डिपो मेरठ में होने के बावजूद भी नालों की सफाई नहीं हो रही और तेल का खर्चा लाखों रुपए रोज का बैठा देते हैं अब देखना यह है कि इस खबर का असर कितना होता है ।

सुशील रस्तोगी सह सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here