मेरठ बृह्मपुरी थानाध्यक्ष रघुराज सिंह एवं सभी पुलिस स्टाफ की गुन्डागर्दी चरम सीमा पर है यह लोग भाजपा नेताओं को एवं पत्रकारों और आम जनता पर वर्षा रहे कहिर ओर अपराधियों को दे रहे बड़ाबा क्या यह लोग कोई बड़े सरकार चलाने वालो के परिवार य रिस्तेदार है जो नही हो रही इनपर कार्यवाहियां ।

0
699

उत्तर प्रदेश मेरठ थाना ब्रह्मपुरी स्पेक्टर से लेकर दरोगा तक की गुंडागर्दी एक किसान से जबरदस्ती आलू के कट्टे उतरवाए।

बृह्मपुरी थाना स्पेेक्टर रघुराज सिंहन और सभी थानेदारों सहित पुलिसकर्मियों कि गुहुंडागर्दी चरम सीमा पर प्रसाशनिक अधिकारी बने मौनदर्शक मेरठ में |

थानाध्यक्ष रघुराज सिंह

उत्तर प्रदेश मेरठ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में स्पेक्टर रघुराज से लेकर एसआईएमएम सिंह एसआई शैलेंद्र प्रताप सिंह एसआई मनोज कुमार एसआई उधम सिंह की गुंडागर्दी ब्रहमपुरी थाने में पूरी तरह से चल रही है। किसानों से ना केवल अभद्रता की बल्कि उसके ट्रैक्टर ट्रॉली से जबरन आलू के कट्टे उतरवा लिए गए रास्ते पर जो म ँड्डी जा रहे थे जब उन्होंने शिकायत ककी एसएसपी से तब कही एक दरोगा श्याम सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया वहीं स्पेक्टर ब्रह्मपुरी और चार सिपाहियों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है बताया गया है कि आगे क्या होता है। जबकि इन सभी पुलिसकर्मियों पर लूटका मुकदमा लिखा जाना चाहिए था पर कोई लिखित नहीं होगा क्योंकि पुलिसकर्मी है यह सभी ओर सस्पेंड कोई बड़ा दंड नहीं है यह आमतौर पर समझा गया की तरफ कहने सुनने को बेबाकूफ बनाने की ब्यवस्था है ओर उसी ही समझ जाता है कुछ समय बाद
को बता दें परीक्षितगढ़ के बहरामपुर गांव निवासी नितिन चौधरी अपने एक साथी के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से आलू नवीन मंडी लेकर जा रहे थे शारदा रोड पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने उनका ट्रैक्टर रुकवा लिया आरोप है कि चेकिंग की आड़ में किसान के साथ अभद्रता की गई है। है। किसान ने सरकार की गाइडलाइन का हवाला देकर मंडी में जाने की गुहार लगाई लेकिन पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए आरोप है कि पुलिस र्मियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से जबरन आलू के कट्टे उतरने शुरू कर दिए इस संबंध में स्पेक्टर ब्रह्मपुरी रघुराज से बात की गई। उन्होंने ट्रॉली से उतारा गया कट्टे वापस लेना की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया

आपको बता दें थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में लगातार शिकायतें आ रही हैं इससे पहले भी एक माधवपुरम के एक पत्रकार जो मंडल के ब्यूरो हैं उन्होंने एक खबर लगाई थी सट्टे की शराब की उससे भी पुलिस ने उनकी पिटाई थाने के अंदर ही करा दी थी जिसकी शिकायत थी प्रार्थना पत्र वह लेकर गए थेनेदार रघुराज सिंह के पास जो अभी तक उनके एफआईआर दर्ज नहीं की तो यह स्पेक्टर क्या इतना दमदार है कि यह किसी की न ीं ‘मॉड्यूल जोड़ें न होने है थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में जुआ सट्टा क्रिस्टल कबूतर इसमें गाजा खूब बराबर बराबर चल रहा है एम्पेक्टर और यह एसएसआई की मिलीभगत से सब यह कार्य चल रहा है और कोई दरोगा वहां पर आता है तो उसको टिक नहीं पाएंगे चारों दरोगा और एपेक्टर की निदानाहत से यह धंधा को उजागर करने जा रहा है व्यापारियों और किसानों पर खूब लाठियां लेकर धमका कर उन्हें जबरदस्ती समान उतरवा लेते हैं और मुकदमें म ट्रकेन कीनिंग डी। ते हैं
ऐसा ही एक मामला 25 मार्च को देखने को मिला 11:45 पर कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल का एक घर पर काम करने वाला धनिया के बारे में कोटले से आ रहा था जिसको चौराहे पर पकड़ कर स्पेक्टर रघुराज सिंह और एसआई सुनीता प्रताप सिंह और सिपाहियों ने अभद्रता की। हालत में बना रहा। तरह पीटा यह दरोगा और स्पेक्टर Whki धक से यहाँ जमे हुए हैं और कर रहे हैं भाजपा के नेताओं पर भी अत्याचार पर इतना गुंडई फैला रखा है थाने के अंदर किसी की नहीं सुनीत ना किसी की सनमिकी लिखते हैं और उसको भगा देते हैं कि जांच करेंगे नहीं तो आप भी पास जाओगे भाग जाओ यहाँ से बात करने का लहजा सही नहीं है इनका थाने वालों का सब को गाली गुप्तार सही है बात करते हैं ।।

यह घटना से पहले भी ब्यपारियो , नेताओं ,पत्रकारों की ओर आमतौर पर किसीको भी नही बक्सा इन लोगोने ओर जिसकी लिखित पहले। भी दी गयी है पर आला अधिकारियों ने कोई भी कार्यवहियां नही  कि है ओर वह लोग अव सीधे लूटपाट पर उतारू हो गये है यह सब थाने में है। ।पुलिस वालो को धिक्कार है एसी कानून व्यवस्था को जो लाचार, गरीब, दबेकुुचले, असहायो पर सिर्फ कानून व्यवस्था लागू होती है पर पुलिस कुछ भी करे सरेआम तो उनपर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं होती है। आखिरकार यह सोतेेला व्योहर क्यों हो रहा है और आखिरकार क्या बात है। यह तो प्रथम सूूचना तक दर्ज नहीं करते है बृह्मपुरी थाने में जिनके मामले प्रकाश में आए कईबार पर भ्रष्टाचार कायम है ।।

 

 

बिषेश संवाददाता की योग्यताएँ ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here