कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने का दाबा कर रहा एक आदमी और वह दबा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हि बताने का दाबा कर रहा है ।।

0
265

इस बीडियो को देखे मेरठ का जिला प्रशासन और तुरंत ही पवन कुमार से मिले और सारी जानकारी प्राप्त करने का काम करे ओर उस जानकारी पर ठोस कदम उठाने का काम करे ।।

 

उत्तर प्रदेश मेरठ के पवन कुमार एक जो बड़े की दुकान लगाते हैं वह सज्जन का दावा है कि कोरोना वायरस की दवा आज से 27 वर्ष पूर्व में संत के द्वारा बनाई गई थी जो वह एक छोटी सी सी में दिखा रहे हैं और दवा का चैलेंज कर रहे हैं तो इस परिस्थिति के समय में अगर उनके पास यह कोरोना वायरस का उपचार है तो कोरोना वायरस का अगर इलाज है तो इस इलाज को अति शीघ्र लेने का सरकारों को काम करना चाहिए अगर यह अफवाह या मानव अधिकारों का हनन किया जा रहा है तो ऐसे व्यक्ति के ऊपर तुरंत ही ठोस कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे इस प्रकार का मजाक कभी भी कोई इंसान नहीं उड़ा सके य हिम्मत न करें और अगर पवन कुमार के द्वारा यह दवा सच है तो ऐसे व्यक्ति को कानून व्यवस्था में अपनी सुरक्षा के अंतर्गत रखना चाहिए और भी कई रोगों का इलाज के विषय में दवा की खोज कर वानी चाहिए जो इंसान 27 वर्ष पहले कोरोना की दवा तैयार करके रखा होने का दबा कर रहा है तो यह पवन कुमार ने एवं इनके संत ने आफत आने से पहले सरकार को एक पत्र लिखकर क्यों नही बताया गया आज ही क्यों यह बता रहा है और कोरोना वायरस के बारे में अगर जानता था तो फिर यह सज्जन या इनके संत ने पहले से घोषणा क्यों नहीं की थी आज घोषणा क्यों कर रहे हैं आखिरकार इसमें क्य रहस्य है हकीकत क्या है और इस हकीकत को तुरंत आम पब्लिक के सामने उजागर होनी चाहिए ललित अपराध एवं एन एस न्यूज़ चैनल के संपादक आरसी साहू प्रशासन से अनुरोध करते है कि जो भी इस समय अगर कोरोना वायरस को लेकर किसी भी प्रकार का षड्यंत्र रच रहे हैं य उनका साथ दे रहे है उन सभी लोगों के ऊपर ठोस कानूनी कार्यवाहियां करनी चाहिए ऐसे व्यक्तियों को कभी भी नहीं बख्श ना चाहिए जो हर इंसान की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का साहस करें और प्रशासन का मजाक उड़ाता है ऐसे व्यक्तियों को कभी भी नहीं रहना चाहिए आमतौर से जनता के बीच में एसे लोगो पर ठोस कदम उठाना चाहिए सरकारों को ओर कानूनी कार्यवाहियां करनी चाहिए सरकारों को या संबंधित जिला प्रशासन को तुरंत ही ।

सम्पादक आर सी साहू 

एवं मध्यप्रदेश सह ब्यूरो चीफ राजश्री रावत

की रिपोर्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here