उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर किसान सम्मान निधि के लिये कृषक अपने सम्बन्धित बैंक शाखा में कराये आधार सीडिंगआधार सीडिंग न कराये जाने वाले कृषको का रूकेगा किसान सम्मान निधि की धनराशि मीरजापुर 23 जनवरी

0
89

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर किसान सम्मान निधि के लिये कृषक अपने सम्बन्धित बैंक शाखा में कराये आधार सीडिंगआधार सीडिंग न कराये जाने वाले कृषको का रूकेगा किसान सम्मान निधि की धनराशि मीरजापुर 23 जनवर 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किसान सम्मान निधि के प्रगति के बारे में बैठक कर जानकारी ली गयी। बैठक में बताया गया कि जनपद में 68874 कृषको के द्वारा अपने बैंक खाते से एन0पी0सी0आई0 में आधार सीडिंग नही करायी गयी है जिसके कारण से उनका किसान सम्मान निधि आधार सीडिंग न कराये जाने पर नही जा सकेगा। अपर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी ऐसे कृषक बन्धुओं से अपील करते हुये कहा कि जिनका आधार सीडिंग अपने बैंक खाते न हुआ हो वे अपने सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क कर आधार सीडिंग तत्काल करवा लें अन्यथा आधार सीडिंग न होने की दशा में किसान सम्मान निधि की धनराशि उनके खाते में नही जा सकेगी। उप निदेशक कृषि ने बैंकवार विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि आर्यावर्त बैंक में 14640, बैंक आफ बड़ौदा में 4326, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में 154, केनर बैंक में 199, एच0डी0एफ0सी0 बैंक में 22, जिला सहकारी बैंक में 3158, इंडियन बैंक 34461, बैंक आफ इंडिया 77, पंजाब एण्ड सिंध बैंक 1544, पंजाब एण्ड नेशनल बैंक 2023, भारतीय स्टैंेक बैंक 7346, यूनियिन बैंक आफ इंडिया 924 कुल 68874 कृषको के द्वारा आधार सीडिंग नही कराया गया हैं वे कृषक अपने बैंक शाखा में तत्काल सम्पर्क कर आधार सीडिंग सुनिश्चित कराये ताकि उनके खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि भेजी जा सकें गुड़िया सम्पादिका

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here