उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर में आज बेरोजगारों को डेयरी फार्मिग एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाने का पीएनबी आरसेटी द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न । ललितपुर । पीएनबी आरसेटी द्वारा बेरोजगारों के लिये चलाये

0
59

उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर में आज बेरोजगारों को डेयरी फार्मिग एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाने का पीएनबी आरसेटी द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न ।
ललितपुर । पीएनबी आरसेटी द्वारा बेरोजगारों के लिये चलाय जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ललितपुर द्वारा 10 दिवसीय डेयरी फार्मिग एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आरसेटी के निदेशक स्वाति वर्मा ने बताया कि बेरोजगार ग्रामीण युवक/युवतियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही डेयरी योजना के अन्तर्गत जनपद के बेरोजगारों को रोजगार हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना आरसेटी की प्राथमिकता है, जिसका निर्वाह हम विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कर रहे हैं।
वरिष्ठ फैकल्टी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी नाबार्ड व अन्य सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर बैंक से ऋण सहायता लेकर उद्यमिता विकास में अपने कदम आगे बढ़ायें।
कार्यक्रम में बाहर से आऐ हुए असेसर बी एन शुक्ला तथा अभिषेक वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे । इस अवसर पर उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि डेयरी योजना शुरू करने पर पशुओं की देख-रेख, टीकाकरण एवं उपचार समयानुसार कराते रहें जिससे कि पशुओं का स्वास्थ्य ठीक रहे। सही समय पर उनको चिकित्सीय सुविधा प्रदान कराते रहना चाहिए। उन्होंने पशुओं के बीमा कराने में शासन द्वारा दी जाने वाली छूट की योजना की भी जानकारी दी।
निदेशक व अन्य अतिथियों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
निदेशक आरसेटी स्वाति वर्मा ने सभी प्रशिक्षार्थियों को सफल प्रशिक्षण हेतु बधाई दी एवं उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ इन हाउस फैकल्टी रूपेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर आरसेटी के कार्यालय सहायक नंदकिशोर, सुनील कुमार , अटैण्डर राजीव रैकवार उपस्थित रहे।
आर सी साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here