मध्य प्रदेश ज.छतरपुर थाना सिविल लाईन पुलिस ने 48 घण्टों के अन्दर किया तीन सें धमारी का हुआ खुलासा और ।

0
158

मध्य प्रदेश ज.छतरपुर थाना सिविल लाईन पुलिस ने 48 घण्टों के अन्दर किया तीन सें धमारी का हुआ खुलासा और ।
थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा तीन चोरियों के माल को किया किशोरों से बरामद

छतरपुर अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक ललित शाक्वार ,पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के कुशल निर्देशन एवं श्री विक्रम सिंह परिहार अति.पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं लोकेन्द्र सिंह नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर के मार्गदर्शन मे कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन छतरपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र मे हुई तीन चोरियों का 48 घण्टों मे खुलासा कर लाखों का माल बरामद किया गया। श्रीमति मंजू सिंह परिहार पति स्व. जीतेन्द्र सिंह परिहार नि. बजरंग नगर छतरपुर ने दिनांक 28.05.23 को रिपोर्ट किया कि उसके सूने घर का कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन 70000 रुपये व 10-10 रूपये की तीन गड्डी नगदी 3000/- रूपये एक गिटार एवं ड्रायिंग टेबलेट चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 415/23 धारा 457,380 भादवि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दूसरे दिन रामप्रकाश बाजपेई पिता स्व. मैयादीन बाजपेई नि. चौबे कालोनी छतरपुर ने रिपोर्ट किया कि उनके सूने घर मे कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन साढे पांच लाख रुपये (550000 रुपये ) एवं नगदी 2500/- रूपये चुरा ले गया रिपोर्ट पर अप.क्रं. 418/23 धारा 457,380 भादवि.का कायम कर विवेचना मे लिया गया उपरोक्त चोरी को मामलों को गंभीर लेते हुये चोरियों के खुलासे हेतु थाना स्तर टीम का गठन किया गया टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये अज्ञात चोरों एवं मशरूका की तलाश शुरू की गई मुखबिर की सूचना एवं संदेह के आधार पर दो विधिविरूध्द किशोरों से उनके अभिभावकों के समक्ष पूछताछ की गई जिन्होनें पूछताछ मे उक्त दोनों चोरियों के अलावा चौबे कालोनी मे एक और घर मे घूसकर चोरी करना कबूल किया उक्त चोरी की घटना पर थाना मे फरियादिया तारा मिश्रा पति स्व. सुरेश मिश्रा नि. चौबे कालोनी छतरपुर की रिपोर्ट पर अप.क्रं. 168/23 धारा 457,380 भादवि. का कायम किया गया था ।
मामले का खुलासा कैसे हुआ थाना सिविल लाईन पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संकट मोचन पहाड़ी के दो बालक ताला तोड़ने के औजार अपनी शर्ट की आस्तीन के नीचे छिपा-कर दिन और रात मे लगातार घूमते रहते है तथा मौका मिलने पर किसी भी सूने घर को निशाना बनाकर ताला तोड़कर घर के अन्दर घूस कर चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है सूचना पाते ही तत्काल टीम बनाकर दोनो किशोरों की तलाश कर दस्तयाब कर उनके अभिभावकों की उपस्थिति मे तलाशी लेने पर दोनों किशोरों से खास तौर से ताला तोड़ने के लिये तैयार की गई लोहे की ठोस एक एक रॉड मिली तथा पूछताछ हेतु किशोरो को उनके अभिभावकों के साथ थाना के ऊर्जा डेस्क मे लाया गया जहां बाल अधिकारी के समक्ष विधिपूर्वक पूछताछ की गई जिन्होनें हाल की दोनों चोरियों मे एवं पूर्व की एक और चोरी कबूल की।
बरामद मशरूका उक्त किशोरों से एक नग सोने का हार एक नग बेंदी,एक जोड़ी सोने की चूड़ियां एक सोने की अगूंठी, दोनग मनके सोने के ,एक नथ एक सोनी की टूटी हुई मनचली, एक सोने की नाक बाली एवं कील, एक चांदी की करधनी, एक जोड़ चांदी की पायलें,17 नग चांदी की बिछिया,एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी बृजाबाला दो नग सोने की चूड़ियां एक सोने की अगूंठी,4 जोड़ चांदी की पायलें एवं 22 नग बिछिया एवं दो लोहे की रॉड,08 चांदी चूड़ियां एक चांदी का कछुआ एवं चांदी की गाय, 04 गुच्छा चांदी के एक सोने का मंगल सूत्र,एक सोने का पेंडल एक अंगूठी सोने की, एक कान का टॉप तीन नाक की कील 05 चूड़ि चांदी एवं एक चांदी की करधानी एवं 10-10 के 1670 नोट एवं 500-500 के 02 नोट कुल नगद 2670/-रूपये कुल मशरूका 670000/- रूपये( 6लाख 70 हजार रूपये) जप्त किये गये। दोनों चोरियों मे कुल गया मशरूका सिविल लाईन पुलिस द्वारा बरामद किया गया।दोनों किशोरों मे से एक किशोर ने थाना सिविल लाईन के अप.क्रं. 168/23 धारा 457,380 भादवि. चोरी मे अपने दो अन्य साथियों के साथ शामिल होना बताया है।
पुलिस की सराहनीय भूमिका रही निरीक्षक कमलेश साहू(टीम नेतृत्व) उनि. डी.डी. जौनवार (विवेचक). उनि. राजकुमार तिवारी, सउनि. मदन मोहन दुबे,सउनि. रामकृपाल धाकड़, सउनि. सुशीला जादौन, प्र.आर. वीरेन्द्र , प्र.आर. योगेन्द्र तिवारी ,प्र.आर. जयबेदी प्र.आर. 359 राकेश सोनी आर. 596 नरेश, आर. शिवप्रताप, आर. 450 भगवान दास, आर. 332 करन आर. अंकेश आर. मुकेश,आर.190 दिनेश मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।
आर सी साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here