उत्तर प्रदेश ज.वाराणसी का माफिया मुख्तार अंसारी को 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में आया आज फैसला उम्रकैद की सजा सुनाई गई हैं जोकि वाराणसी में जो घर के पास खड़े अवधेश राय जिनके ऊपर मुख्तार व उसके सहयोगियों ने 3 अगस्त 1991 को वाराणसी में चेतन गंज थाने के करीब 100 मीटर दूर उसके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमे आज सजा सुनाई गई हैं ।

0
167

उत्तर प्रदेश वाराणसी के माफिया मुख्तार अंसारी को 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में आया फैसला सजा उम्रकैद आपको बता दें वाराणसी घर के पास खड़े थे अवधेश राय जिनके ऊपर मुख्तार व उसके सहयोगियों ने 3 अगस्त 1991 को वाराणसी में चेतन गंज थाने से करीब 100 मीटर दूर उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी कहते हैं ऊपर वाले की लाठी में देर है अंधेर नहीं है तो सजा मिली और उनके भाई अजय राय ने अदालत की चौखट पर मत्था टेका अजय राय ने बताया की तीन दशक से ज्यादा लंबे संघर्ष के बाद सत्य और न्याय की जीत हुई हैअ सत्य पराजित हुआ इसलिए न्यायपालिका को दंडवत प्रणाम कर हृदय से आभार जताता हूं अजय राय ने यह भी कहा हमें धमकियां मिल रही हैं हम सुरक्षा की मांग कर रहे हैं यदि मुझे कुछ हुआ तो भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी आपको बता दें परिवार पर 97 मुकदमे जिसमें से अकेले मुख्तार अंसारी पर 61 केस हैं और उसके भाई अफजाल अंसारी पर साथ मुख्तार की पत्नी पर 11 मुकदमे सिबगतुलला अंसारी पर 3 और मुख्तार अब्बास के बेटे अब्बास पर 8 उमर अंसारी पर 6 अब्बास की पत्नी निखत बानो पर एक समेत परिवार पर 97 मुकदमे दर्ज हुए पहली बार उम्र कैद अब नहीं आ पाएगा सलाखों से बाहर सह संपादक सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here