उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर में 05 विकास खण्ड आकांक्षात्मक विकास खण्ड रूप में शासन द्वारा किया गया चयन और ।

0
178

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर में 05 विकास खण्ड आकांक्षात्मक विकास खण्ड रूप में शासन द्वारा किया गया चयन

मुख्य विकास अधिकारी ने आकांक्षात्मक विकास खण्डो में कराये जा रहे कार्यो के प्रगति समीक्षा के
दौरान दो अधिकारियों को जारी किया शो-काज नोटिस

मीरजापुर 17 जुलाई 2023- शासन द्वारा प्रदेश के 34 जनपदो में कुल 100 विकास खण्डो को उनके पिछड़ेपन के आधार पर जून-2023 माह में आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूप में चयन किया गया। जिसमें जनपद मीरजापुर के 05 विकास खण्ड यथा-हलिया, मड़िहान (पटेहरा कला), सिटी, पहाड़ी, राजगढ़ को आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूप में चयन किया गया हैं। इन विकास खण्डो में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशो के क्रम में कार्य कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस ने विकास भवन के सभागार में सम्बन्धित विकास खण्ड के अधिकारियों व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने आंकाक्षात्मक विकास खण्डो का अनुश्रवण करने हेतु 05 विषयागत क्षेत्र जिसमें चिकित्सा एवं पोषण के 23 इंडीकेटर्स, शिक्षा के 13 इंडीकेटर्स, कृषि एवं जल संशाधन के 15 इंडीकेटर्स, वित्तीय समायोजन एवं कौशल विकास के 16 इंडीकेटर्स एवं अवभूति जन संरचना के 08 इंडीकेटर्स कुल निर्धारित 75 इंडीकेटर्स पर कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। जिसमें 46 इंडीकेटर्स मासिक, 05 त्रैमासिक, 16 अद्धवार्षिक एवं 08 इंडीकेटर्स वार्षिक हैं। जून माह से प्रारम्भ किये गये उपरोक्त विकास खण्डो में विगत माह से कराये जा रहे कार्यो के समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 को शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियन्ता जल निगम की प्रगति खराब एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनसे भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सील0एल0 वर्मा, उपायुक्त एन0आर0एल0एम अनय मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, प्रबन्धक लीड बैंक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।

गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here