उत्तर प्रदेश ज.ऊचाहार के वन माफियाओं का बोल बाला हरे भरे फल देने वाले पेड़ों पर चलाया जा रहे आरा और अबैध कटान चल रही रेगूलर और जिला प्रशासन बना मूकदर्शक और ।

0
100

वन माफियाओं का बोल बाला हरे भरे फल देने वाले पेड़ों पर चलाया जा रहे आरा और अबैध कटान चल रही रेगूलर और जिला प्रशासन बना मूकदर्शक ।

 

उत्तर प्रदेश ज.रायबरेली के ऊंचाहार में वन माफियाओं के द्वारा रेगूलर प्राकृतिक पर आंख गड़ाए बैठे वन माफियाओं का दिन प्रतिदिन हरे भरे फल देने वाले पेड़ों पर चलाये जा रहे आरा और हो रही अबैध कटाई जो थमने का नाम नहीं ले रही है। अब एसे प्रशासन को सरफरोशी कहे या वन विभाग के अधिकारियों के रहमो करम कहे जिसके चलते यह सब चल रहा है और जंगल का सर्व नास कर रहे है यह वन माफिया ! जिससे वन माफिया के मन व होसले बढ़े हुए है और लगातार नीम और इत्यादि हरे भरपेड़ों को काटने में लगे हुए है जिसमे कोईभी कसर नहीं छोड़ रहे है यह लोग ।
आपको बताते चले पूरा मामला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के जब्बारीपुर ग्राम सभा के खंधारीपुर गांव का है जहा बीते दिनों वन माफिया नियाज़ अली ने हरे भरे पेड़ो पर आरा चलाकर पेड़ को धाराशाही कर दिया गया है आखिरकार प्रशासन की हि सह से पल बढ़ रहे वन माफिया और धाराशाही करे भी क्यों न क्योंकि इन पर क्षेत्रीय हल्का के सिपाहियो व वन विभाग के अधिकारियों का शिरो पर हाथ जो है। ऐसे में सवाल ये है सरकार की मोटी रकम की सैलरी ले रहे वन अधिकारी को सरकार की तनख्वाह भी कम पड़ जाती है जो शायद प्राकृतिक के हरे पेड़ों पर वन माफियाओं द्वारा आरा चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। और मामले पर जानकारी लेने पर अपने आप को अनभिज्ञ साबित करने लग जाते है।
फिलहाल पूरे मामले की जानकारी के लिए NS news की टीम ने वन विभाग अधिकारी अखिलेश यादव से उक्त संबंध में जानकारी के लिए दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधा तो उन्होंने मामले में अनभिग्यता दर्शाते हुए कार्यवाही का हवाला देते हुए मोटी रकम के नीचे दबा दिया। घटना दिनांक के कई दिनों तक वन विभाग अधिकारी कुभकर्णी नींद में सो गये मोटी रकम के बजन से दब गये और मामले को दबा दिया गया है ।

शैलेश निषाद रिपोर्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here