उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर ग्रामवासियों के मन में गौरव भावना जागृत करना, गांव की ऐतिहासिक, धार्मिक, पुरातात्विक एवं प्राकृतिक विरासत से आने वाली पीढ़ी को परिचित कराना ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम का उद्देश्य -जिलाधिकारी

0
139

उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर ग्रामवासियों के मन में गौरव भावना जागृत करना, गांव की ऐतिहासिक, धार्मिक, पुरातात्विक एवं प्राकृतिक विरासत से आने वाली पीढ़ी को परिचित कराना ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम का उद्देश्य -जिलाधिकारी

अपने कर्म को ही अपना धर्म बनाए, ताकि लोग आपको अच्छे कार्य के लिए पहचानें -दिव्या मित्तल

जिलाधिकारी ने मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से वंचित नये चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही विशिष्ट व्यक्तियों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन एवं धरोहर वीथिका का किया लोकार्पण

जिलाधिकारी ने गर्भवती माताओं को गोद भराई कार्यक्रम में दिया पौष्टिक आहार

मीरजापुर 23 अगस्त बुधवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विकास खंड लालगंज के ग्राम अतरैलाराजा, कठवार, पतुलिकी व लहंगपुर में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। जिलाधिकारी द्वारा विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा गर्भवती माताओं को गोदभराई कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। प्रत्येक गांव में पहंुचने पर स्काउट के बच्चों बैण्ड बाजा के साथ व ग्रामीण महिलाओं के द्वारा जिलाधिकारी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। मेरा गांव-मेरा गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने लालगंज के ग्राम अतरैला राजा में शिलाफलकम का अवलोकन कर धरोहर वीथिका का लोकार्पण किया। धरोहर वीथिका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 शिवधारी पाण्डेय का उल्लेख किया गया। अतरैला राजा में मेरा गांव-मेरा गौरव कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं से वंचित रह गए नये चयनित लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय, पेंशन, आवास, आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड का स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही गांव के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामवासियों के मन में गौरव भावना जागृत करना, गांव की ऐतिहासिक, धार्मिक,पुरातात्विक एवं प्राकृतिक विरासत से आने वाली पीढ़ी को परिचित कराना ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम का उद्देश्य है। जिलाधिकारी ने अतरैलाराजा के कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित किया तथा शपथ भी दिलायी
लालगंज के ग्राम कठवार में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 रविनंदन दूबे के चित्र पर माल्यार्पण कर धरोहर वीथिका, ज्ञान गंगा पुस्तकालय का किया लोकार्पणध्अवलोकन व प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ‘बड़ा नीक लागे मोरे देशवा के माटी….. मेरा गांव-मेरा गौरव अन्तर्गत लालगंज के ग्राम कठवार में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत व विविध लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। मेरा गांव-मेरा गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत लालगंज विकास खंड के ग्राम कठवार में जिलाधिकारी ने गर्भवती माताओं को गोद भराई कार्यक्रम में पौष्टिक आहार दिया। अपने कर्म को ही अपना धर्म बनाए, ताकि लोग आपको अच्छे कार्य के लिए पहचानें। गांव के गौरवशाली इतिहास को स्वयं पहचानते हुए पूरे देश में पहचान दिलाएं। मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने किया सम्बोधित व शपथ दिलायी। विकास खंड लालगंज के ग्राम कठवार में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नये चयनित शौचालय, पेंशन, आवास, आयुष्मान कार्ड व घरौनी का स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया। ग्राम पंचायत पतलुकी में आयोजित ग्राम महोत्सव में ग्राम वीथिका के अन्तर्गत आजादी के समय के इतिहास को दर्शाया गया तथा मेरे गांव से ही मेरा गौरव एवं गांव की मिट्टी से ही हमारी प्रतिष्ठा और के प्रति शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 पं0 शिव मूर्ति दूबे के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्श्पचात वृक्षारोपण व मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय, वृद्धा/विधवा पेंशन, घरौनी व वरासत के प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र नये चयनित लाभार्थियो को वितरित किया। तत्पश्चात ग्राम लहंगपुर में भी प्राचीन तालाब के अवलोकन के साथ ही नये चयनित लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे गांव एवं हमारे गांव की विरासत परम्परा, संस्कृति को स्वंय को पहचानते हुये देश में पहचान दिलाये ताकि इसे अछूर्ण रखा जा सकें। जिस मिट्टी से हमे पहचान मिली है उस मातृभूमि के प्रति कृतज्ञ रहते हुये भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प ले। यह तभी सम्भव जब सभी लोग बालक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े तथा व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध एकजुट होकर कार्यवाही करें। इस अवसर पर प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के बच्चों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये निपुण भारत योजना पर गीत तथा नशामुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक के साथ ही देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, ब्लाक प्रमुख लालगंज, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी लालगंज, नागेन्द्र दूबे सहित अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर सफल लैंडिंग होते ही खुशी से उछल पड़ी जिलाधिकारी

ग्राम लहंगपुर में आयोजित मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के चैपाल में जिलाधिकारी ने मोबाइल से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से ग्रामीणों को सुनाया चन्द्रयान-3 के लैडिंग की कमेंट्री

चन्द्रयान के चन्द्रमा पर उतरते ही वन्दे मातरम व भारत माता की जय घोष से गूंज उठा चैपाल

जिलाधिकारी चन्द्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर सभी को दी बधाई

मीरजापुर 23 अगस्त बुधवार को मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में लहंगपुर ग्राम पंचायत आयोजित किया जा रहा था उसी समय भारत अपने नये सामथ्र्य व शक्ति का जोरदार प्रदर्शन करते हुये एक नया इतिहास रच रहा था समय था चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर सफलता पूर्वक लैंडिंग की। चैपाल में बैठी जिलाधिकारी चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर लैंडिंग करने की कमेंट्री मोबाइल को ध्वनि विस्तारक यंत्र में लगाकर स्वंय सुनते हुये उपस्थित ग्रामीणों को भी सुनाया जैसे ही चन्द्रयान-3 चन्द्रमा पर लैंडिंग किया खुशियों से झूम उठी जिलाधिकारी तथा मंच पर उछल कर वन्दे मातरम व भारत माता जय के नारे लगायी। जिलाधिकारी के साथ पंडाल में भरे खचाखच ग्रामीणों के द्वारा भी भारत माता के जयघोष से गूंज उठा। जिलाधिकारी ने चन्द्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर सभी को बधाई देते हुये कहा कि आज भारत के नये इतिहास रचने व जोरदार प्रदर्शन पर बहुत गौरवान्ति हूं। उन्होने सभी जनपदवासियों को ह्दय से शुभकानायें व बधाई देते हुये इस सफलता के लिये अपने देश के वैज्ञानिको को भी भूरि भूरि प्रशंसा करते हुये बधाई दी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, ब्लाक प्रमुख लालगंज, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी लालगंज, नागेन्द्र दूबे सहित अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

पशुओं की क्रास ब्रीड कराकर पशुपालक का आय वृद्धि करें – मुख्य विकास अधिकारी

मीरजापुर 23 अगस्त बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड हलिया सभागार में पशुपालन गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम में पशुपालकों से फीडबैक दुग्ध उत्पादन पर लिया गया, जिसके यह पता चला कि लक्ष्मण यादव द्वारा 40 देशी गो-वंश को पालन कर 30 लीटर प्रतिदिन दूध बेजा जाता है, वही रामप्रकाश 5 गाय क्रास बीड को रखकर प्रतिदिन 40 लीटर दूध बेचते है। जिसके सम्बन्ध में पशुपालको को जानकारी प्रदान किया गया कि सेक्स साट्रेड सीमेन और कृत्रिम गर्भाधान के पशुओं से पशुओं के नश्ल सुधार कर आय में वृद्धि कर सकते है। पशुपालन गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम में वर्गीकृत वीर्य से पशुओं को अधिक से अधिक लाभान्वित करने पर बल दिया गया तथा स्थानीय जनपद के भौगोलिक स्थिति के बारे में मंत्री पशुपालन विभाग एवं अपर मुख्य सचिव पशुपालन के भ्रमण के समय अवगत कराया गया कि यहाॅ कि भौगोलिक परिस्थिति बुन्देलखण्ड जैसी है। इसी क्रम में वगीकृत वीर्य से अधिक कृत्रिम गर्भाधान का शुल्क बुन्देलखण्ड की तरह ही 100 रू0 किया जाये। वर्तमान में वर्गीकृत वीर्य का मुल्य 100 रूपया ही है। इससे उच्च गुणवत्तावाले वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान करने पर 90 प्रतिशत बछिया ही प्राप्त होगी एवं दुग्ध उत्पादन बढेगा, जिससे गोपालको के आय में दोगुनी वृद्धि होगी। यह क्षेत्र पठारी होने के कारण कृषि कार्य वर्षा ऋतु पर निर्भर रहते है, जिससे पूर्ण उत्पादन प्राप्त नहीं होता। इन क्षेत्रों में पशुपालन, बकरीपालन, कुक्कुट पालन का कार्य किया जा सकता है, जिससे अधिक से अधिक प्राप्त किया जा सकता है। उक्त कार्यशाला में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी-हलिया, पशु चिकित्साधिकारी-हलिया,विकास खण्ड स्तरीय दुग्धशाला विकास अधिकारी ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत, पशुपालक, कृषक व अन्य उपस्थित रहें।

चन्द्रयान-3 मिशन का जनपद के सभी स्कूलों में सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल सहित सभी स्कूलो मे सजीव प्रसारण दिखाया गया

मीरजापुर 23 अगस्त बुधवार को चन्द्रयान-3 के चन्द्रमा पर सफल लैंडिंग होने से सम्बन्धित पूरे मिशन का जनपद के सभी स्कूलों मे सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल सहित अन्य सभी स्कूलो मे सजीव प्रसारण दिखाया गया। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा के द्वारा सभी स्कूलों में चन्द्रयान-3 के लैंडिंग का सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी। जिसपर बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूलों के अध्यपाकों के द्वारा बच्चों के साथ सजीव प्रसारण को देखा गया तथा बच्चों को चन्द्रयान-3 के बारे में जानकारी दी गयी।

गौवंश आश्रय स्थल उमरिया में प्रबन्धन सही नहीं होने के सम्बन्ध में प्रधान का खाता संलाचन पर रोक

सचिव व प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी

मीरजापुर 23 अगस्त बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा विकास खण्ड के गौरवाॅ एवं उमरिया में स्थित गो-वंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि गौवंश आश्रय स्थल-गौरवाॅ पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है मल-मूत्र एवं पानी के निकासी हेतु बनाई गयी नाली की सफाई नहीं है तथा आश्रय स्थल पर साफ-सफाई का अभाव पाया। जिस पर ग्राम पंचायत सचिवध्ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करायें। गो-वंश आश्रय स्थल में पानी, सोलर बिजली समरसेबुल पम्प की व्यवस्था पायी गयी। गौवंशों के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर मौके पर पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया वर्तमान में इस आश्रय स्थल में कुल 06 केयर टेकर नियुक्त है, जिसमें कुल-224 गो-वंश (133 मादा, 91 नर) संरक्षित है, पशु दुर्बल पाये गये, जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि गो-वंशजों के खान पान एवं स्वास्थ्य का नियमित रूप से ख्याल रखा जाय। मौके पर अभिरक्षित पंजिकाओं के अवलोकन में पाया गया 16 किविन्टल भूसा पाया गया। केयर टेकरों के वार्ता करने पर ज्ञात हुआ कि उनको दो माह का मानदेय नहीं मिला है, जिसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया गया कि कल तक उनके अवशेष मानदेय का भुगतान कराकर अवगत कराये। गो-वंश आश्रय स्थल में पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव को ’’कारण बताओं नोटिस’’ जारी करें। तदुपरान्त ग्राम पंचायत उमरिया में स्थित गौ-वंश आश्रय स्थल का निरीक्षण बाउण्ड्रीवाल का निर्मित पााया गया। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि इस आश्रय स्थल में कुल-304 गो-वंश (156 मादा, 148 नर) संरक्षित है गो-वंशज संरक्षित है, जिनकी देख रेख 08 केयर टेकरों द्वारा किया जाता है। स्टोर में 73.83 किविन्टल भुसा एवं पशु आहार पायी गयी। आश्रय स्थल पर वृक्षारोपण कराया गया किन्तु उनकी सुरक्षा की व्यवस्था सही ढंग से नहीं किया गया है। आश्रय स्थल पर वर्मी कम्पोस्ट पिट बनाया गया है, किन्तु उसमें कचुआ नहीं डाला गया, निर्मित पिट का प्रयोग न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश्ति किया गया कि कम्पोस्ट पिट में केचुआ आदि डालते हुए कम्पोस्ट खाद उत्पादित करते हुए ग्राम के समूह की महिलाओं को उससे जोड़ते हुए शासकीय धन की उपयोगिता सुनिश्चित किया जाये। गो-वंश आश्रय स्थल पर बहुत गन्दगी पायी गयी इसके पूर्व भी उक्त स्थल का निरीक्षण में पायी इसी प्रकार की स्थिति पाये जाने पर दिये गये निर्देशों का अब तक अनुपालन सुनिश्चित नहीं किये जाने पर अनुपालन सुनिश्चित किये जाने तक ग्राम पंचायत का खाता बन्द किये जाने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण द्वारा शिकायत मिलने पर निर्देशित गो-वंश आश्रय स्थल के प्रत्येक पशुओं का ईयर टैंगित सुनिश्चित करें तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पास में ही बंजर जमीन की तलाश राजस्व विभाग के साथ कर एक और गो-वंश आश्रय स्थल का प्रस्ताव उपलब्ध कराये
आर सी साहू सम्पादक मो.8009179800 पत्नी गुड़िया साहू सम्पादिका मो.8318640813

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here