उत्तर प्रदेश मेरठ बढ़ते अवैध निर्माण के खिलाफ मेरठ विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है लेकिन यह अभियान साल भीतर खड़े होने वाले अवैध निर्माण के

0
142

उत्तर प्रदेश मेरठ बढ़ते अवैध निर्माण के खिलाफ मेरठ विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है लेकिन यह अभियान साल भीतर खड़े होने वाले अवैध निर्माण क सापेक्ष कछुआ चाल जैसा चल रहा है सूत्रों के हवाले से बेगम ब्रिज पर एक मारुति का शोरूम जिस पर काफी मात्रा में अवैध निर्माण हुआ उसके बावजूद आईफोन डेल्टा का शोरूम भी इसी बिल्डिंग में खुला हुआ है ना पार्किंग है और ना ही साइड बैक है दोनों तरफ से इस बिल्डिंग का रास्ता खोल दिया गया है जानकारी के अनुसार i डेल्टा एप्पल फोन पर एक कर्मचारी जिनका नाम आदित्य है वह भी आजकल आईफोन 15 जोकि मार्केट में अभी नया लांच हुआ है पिछले चार-पांच दिन पहले उसमें भी 20900 की स्कीम देने के बाद ही उपभोक्ता को फोन दे रहे हैं जब पैसे ले लेते हैं एक मामला अभी चार-पांच दिन पहले का है जिसकी ऑडियो और वीडियो भी हमारे पास है उसमें मिस्टर आदित्य जो कि अपने को स्टोर का मैनेजर बताते हैं उन्होंने उपभोक्ता को फोन के लिए बुलाया और उसके बाद शटर बंद कर दिया और अपने सीनियर से शिकायत करने लगा यह जबरदस्ती स्टोर के अंदर आ गए जबकि ऑडियो संकलन है मेरठ विकास प्राधिकरण की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 1 साल में 2000 अवैध निर्माण हुए कार्रवाई केवल 1184 पर ही हुई कैसे बन जाते हैं अवैध निर्माण सूत्रों की माने तो नक्शा पास करने में इतनी अड़चन आती है कोई भी विभाग आसानी से अन ओसी विभाग नहीं देता समय पर जिसके कारण अवैध निर्माण शुरू हो जाते हैं और अधिकारियों की बल्ले बल्ले हो जाती है उसके बाद कार्रवाई करते हैं चालान करते हैं सील लगाते हैं जनता इतनी तस्त हो जाती है कि अगर जो उसको कोई रोजगार करना है तो उसका नक्शा पास आसानी से नहीं होगा

प्रधान संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्टु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here