उत्तर प्रदेश ललितपुर आजादपुरा एवं नईबस्ती गाँधी नगर में आज दिनांक 10-4-2020 को बिहारी राशन कार्ड एवं संपूर्ण गलियो में वीरांगना अवंती बाई से होते हुए विपिन कुमार शुक्ला सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा रोजकी भाती लोगों को लॉक डाउन का पालन करते और सरकार के नियमों का पालन प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए ओर माक्स लगाने की अपील की गई ।

0
405

उत्तर प्रदेश ललितपुर आजादपुरा एवं नईबस्ती गाँधी नगर में आज दिनांक 10-4-2020 को बिहारी राशन कार्ड एवं संपूर्ण गलियां वीरांगना अवंती बाई से होते हुए विपिन कुमार शुक्ला सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा रोज लोगों को लॉक डाउन का पालन बा सरकार के नियमों के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को माक्स लगाने की अपील की गई और उनके द्वारा कुछ जगहों पर लोग बिना माक्स लगाए हुए मिले इस पर उन्होंने उन लोगों को परसमेंट दि गई और गलियों में जमा हुए लोगों को लोक डाउन के विषय में समझाया गया बा अपने घरों में ही रहे और सुरक्षित रहे जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट विपिन कुमार शुक्ला एवं पुलिसकर्मियों व वार्ड पार्षद केके पंथ एवं लवली शर्मा  आदी मौजूद रहे व उन्होंने समस्त वार्ड वासियों से निवेदन किया कि वह अपने घरों में ही रहे और सरकार के द्वारा जो नियम कानून व्यवस्था की जाने के दिशानिर्देश दिए गए है उन नियमों को फॉलो कराने के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट पार्षदों के अलावा सभी टीम के लोगो के द्वारा सुबह से लेकर के साम होने के बाद भी लोगो को समझाते देखे जाते है यह सभी लोगो के द्वारा वोला जाता है कृपया घर के अंदर रहे और बाहर ना निकले गुटखा न खाये रोडो पर ना थूके और नही थुकी हुई जगहों के पास से न गुजरे मुहो पर माक्सो को लगाकर रखे ओर एक दूसरे से एक से दो मीटर दूरी बनाए रखना चाहिए हर इनसानो से और एक दूसरे का जूठा न खाये और न खिलाऐ नही पानी पीये एक दूसरे की जूठा ना खाऐ और नही खिलाऐ कोईभी चीज हो सावधानी बरतें यह लोग डेली समझाते देखे जाते है ।

रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here