उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर के तहसील महरोनी थाना गिरार क्षेत्र के ग्राम कारीटोरन के हरीराम साहू पत्नी चंपा साहू की जेष्ठ पुत्री शोभा साहू जो कि अपने मामा पत्रकार राजा राम साहू की देख रेख में ग्राम घुवारा से पड़ाई कर रही बिटिया ने अपने माता पिता एवं मामाओ के नाम रोशन किया ।

0
120

उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर के तहसील महरोनी थाना गिरार क्षेत्र के ग्राम कारीटोरन के हरीराम साहू पत्नी चंपा साहू की जेष्ठ पुत्री शोभा साहू जो कि अपने मामा पत्रकार राजा राम साहू की देख रेख में ग्राम घुवारा से पड़ाई कर रही बिटिया ने अपने माता पिता एवं मामाओ के नाम रोशन किया ।

*कक्षा 12 वी में अच्छा परिणाम आने पर सहपाठियों तथा अभिवावको ने दी बधाइयां।*

*शोभा साहू ने समाज का किया नाम रोशन वरिष्टो ने उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं*

मध्यप्रदेश जनपद छतरपुर के ग्राम घुवारा आई पत्रकार राजा राम की भांजी  ने किया छतरपुर जिले में 12वीं कक्षा का परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ओर से बुधवार की शाम 4 बजे घोषित होने से छात्रों के चेहरे पर आई खुशियां,अच्छा परिणाम लाने वाले छात्रों एवं अभिवावको ने जश्न मनाया। आपको बता दे की आज सुबह से ही परीक्षा परिणाम निकलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही परीक्षा परिणाम आया और अच्छे अंकों से पास करने का पता चला तो भावुक हो गए। शोभा साहू पिता हरिराम साहू निवासी घुवारा ने बताया कि जब परीक्षा नजदीक आई तो 12-12 घंटे पढ़ाई की। इस दौरान पिता के कार्यों में भी हाथ बंटाया। उन्होंने बताया कि परीक्षा नजदीक आते ही शिक्षकों के टिप्स को फॉलो करते रहे। रिवीजन पर ध्यान दिया। शोभा साहू ने बताया कि शिक्षकों व अभिभावकों के मार्गदर्शन में ही यह सफलता मिल सकी है। शोभा साहू को 500 में से 391 अंक मिले हैं। जिसमें हिंदी में 80अंग्रेजी में 79 इतिहास में 75 अर्थशास्त में 70 और समाजशास्त्र में 87 अंक हासिल हुए हैं। परीक्षा परिणाम जारी होते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

आर सी साहू सम्पादक राधा देवी प्रधान सम्पादिका

रिपोर्टिंग राजाराम साहू की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here