उत्तर प्रदेश बहराइच में प्रतिवंधित गोवंशीय पशु का बध कर लॉकडाउन व महामारी में मांस की बिक्री कर रहा रंगे हाथ पकड़ा गया एक अभियुक्त गिरप्तार मये साक्षो के ।।

0
347

उत्तर प्रदेश बहराइच में प्रतिवंधित गोवंशीय पशु का बध कर लाकडाउन व महामारी में मांस की बिक्री कर रहा एक अभियुक्त गिरप्तार मये साक्षो के ।।

प्रतिवंधित गोवंशीय पशु का बध कर लाकडाउन व महामारी में मांस की बिक्री कर रहा एक अभियुक्त गिरप्तार

उत्तर प्रदेश बहराइच थाना रुपैडिहा आज दिनांक 22.04.2020 को दौरान लाकडाउन महामारी कोरोना व रोकथाम जुर्म जरायम अवैध मांस की बिक्री के क्रम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के निर्देशन में गठित टीम द्वारा घुमन्तू गोवंशीय पशु का बध कर मास को काट कर बिक्री कर रहे शमशुद्दीन पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी सलारपुर थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को मांस काट कर बिक्री हेतु रखे 20 किलो गोवंशीय मांस सहित तराजू बाट बांका व चाकू छूरा सहित समय करीब :2.05 बजे हिरासत पुलिस में लेते हुए बरामद मांस को बाद डाक्टरी परीक्षण के उपरान्त निर्जन स्थल पर मिट्ठी में गडवाकर उपरोक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 133/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 188/269/270/271 भादवि0 एंव 3 महामारी अधिनियम 1897 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त शमशुद्दीन उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी टीम मे मुख्य रूप से उ0नि0 शिवनाथ गुप्ता हे0कां0 भोला यादव कां0 बैजनाथ यादव शामिल रहे।

नईम खान उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here