उत्तर प्रदेश ललितपुर आजादपुर वार्ड नंबर 16 के मोहल्ला वासी पेयजल के लिए के त्राहि मंम कर रहे हैं लोग ।.

0
371

उत्तर प्रदेश ललितपुर आजादपुर वार्ड नंबर 16 के मोहल्ला वासी पेयजल के लिए के हिस्से तीन हो रहे हैं

आजादपुर नंबर 16 के मोहल्ला वासी गर्मी के समय पीने की पानी के लिए तरस रहे हैं पठारी क्षेत्र होने के कारण यहां गर्मियों के समय पानी नहीं आता है सरशद हरि ओम कुशवाहा ने बताया कि कई बार की कल्याण देने के बावजूद भी पानी की व्यवस्था नहीं की। हुआ है जिसमें लगभग डेढ़ सौ से 200 परिवार प्रतिदिन 1 किलोमीटर दूर से पानी भरने जाते हैं और बताया है कि देहर के पास एक हेडपंप जो चालू था वह भी 6 महीने से ख ाब पड़ा हुआ है और जहां पानी के टैंकर 6 की जरूरत है वहां एक ही पहुंचता है पर उसका समय निर्धारित नहीं है किसी भी समय पर आ जाता है जिसके कारण मोहल्ला वासियों को काम छोड़कर पानी भरना पड़ता है

* ललितपुर संवाददाता अमित प्रजापति *

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here