उत्तर प्रदेश ललितपुर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग,उपर पुलिस अधीक्षक,सीओ सदर,कोतवाल सहित समस्त पुलिस कर्मियों के द्वारा रामजान के माह मेंं नेक कार्य किया लॉकडाउन के समय में मद्द करके किया सराहनीय कार्य।।

0
280

उत्तर प्रदेश ललितपुर पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग,उपर पुलिस अधीक्षक,सीओ सदर,कोतवाल सहित समस्त पुलिस कर्मियों के द्वारा रामजान के माह मेंं नेक कार्य किया लॉकडाउन के समय में मद्द करके किया सराहनीय कार्य।।

उत्तर प्रदेश ललितपुर प्रवासी श्रमिको के बच्चों को एसपी ने दिए उपहार स्वरूप पुलिस बा भारतीय सेना की वर्दी की ड्रेस आज दिनांक 24-5-2020 को प्रवासी श्रमिक जो अन्य राज्यों से पैदल व अन्य किसी साधन से आए हुए थे और जनपद ललितपुर मैं रुके हुए थे आज ट्रेन के द्वारा जनपद ललितपुर से गोरखपुर के लिए रवाना करते समय पुलिस अधीक्षक ललितपुर कैप्टन एमएम बेग ने देखा श्रमिकों के साथ कुछ बच्चे भी हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रमिकों के बच्चों को पुलिस बा भारतीय सेना की वर्दी की ड्रेस दी बच्चों ने जब वर्दी की ड्रेस को देखा तो वह खुश हो गए खूश होकर तुरंत ही ट्रेन के डिब्बे में वर्दी पहनकर बापस आए पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग द्वारा सभी बच्चों को पुलिस व भारतीय सेना मैं सम्मिलित होने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया इस प्रेरणा को सभी बच्चों के द्वारा पुलिस अधीक्षक से बादा भी किया गया कि हम बड़े होकर पुलिस बा भारतीय सेना में सम्मिलित होंगे सभी बच्चों के द्वारा पुलिस अधीक्षक को जय हिंद बा थैंक यू बोला गया
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here