उत्तर प्रदेश ललितपुर जनपद पुलिसकर्मियों के अत्याचार ,भ्रष्टाचार एवं दुराचार जैसे मामलो को लेकर सुर्खियों में बनी है खाखी के रोब का दबाव बनाके हो रहे नये नये कार्य और प्रसाशन बना मूकदर्शक ।।

0
274

उत्तर प्रदेश ललितपुर जनपद में आज दिनांक 27 मई को लोगोंके विवाद के चलते मामूली हिंसावाद का एक पक्ष से बिरहा चौकी इंचार्ज और तैनात कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह राजावत ने पैसे के बारे में पहनाई हथकड़ी युवक को अपने स्वार्थ के चलते जिससे उसको अटेक, युवक की हालत गंभीर हो गई। बिरहा से ललितपुर जिला अस्पताल पहुंच गया जहाँसे चिकित्सको ने झांसी रेफर किया, किया गया जबकि हाटाटेेक आनेका कारण है फर्जी रिपोर्ट दर्ज की गयी और पुलिस पर मारपीट का आरोप बताऐ गए है बिरहा गांव में ग्रामीणों ने बताया कि यहां के चौकी इंचार्ज और पुलिस गांव के लोगों को बताती है। पर अत्याचार कर सामान्य तरीके से पैसे वसूल करती है वह लगातार दुकानदारों का कभी किसी का कभी किसी का किसी ना किसी बात को लेकर शोषण करती है इसी के कारण यह घटना हुई और ग्रामीणों पर कर रही लगातार अत्याचार
पीड़ित के परिजनों ने बिरधा चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह राजावत पर 10000 रुपये के बारे में छोड़ने काRop लगाया है विगत हो की इसी तरह थाना इंचार्ज द्वारा लापरवाही बरते जाने पर थाना के कोण में 1 सप्ताह में तीन हत्याएं हो गई हैं जैसे ही मिर्जा चौकी इंचार्ज उन्हीं के पद पर तैनात हैं। लिंगों पर चल रहे पुलिस अधीक्षक अधिकारियों इस ओर ध्यान देकर ता तक पहुंच कर दोषी को दंडित करने का काम करेंगे

रिपोर्टर अमित प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here