नेपालगंज से सल्यान जा रही श्रमिक यात्रियों से भरी मिनी बस खड़ी ट्रक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त 12 की मौत 22 घायल तीन की हालत नाजुक

0
220

नेपालगंज से सल्यान जा रही श्रमिक यात्रियों से भरी मिनी बस खड़ी ट्रक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त 12 की मौत 22 घायल तीन की हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश
बहराइच रुपईडीहा भारत नेपाल सीमा पर स्थित नेपाली जमुनहा इलाका पुलिस कार्यालय नेपालगंज से एक मिनी यात्री बस नेपाली श्रमिकों को लेकर सल्यान जा रही थी तभी बाँके जिले के शमशेरगंज के पास कल रात मे राष्ट्रीय राज मार्ग पर खड़े एक ट्रक से टकरा कर दुघर्टना ग्रस्त हो गई। जिससे घटना स्थल पर ही 11 श्रमिक यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गईं। इस दुर्घटना में 22 यात्री घायल हो गए।घायलों को नेपालगंज के भेरी अचंल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ आज सुबह एक और यात्री की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इस सम्बन्ध मे बाँके के प्रमुख जिला अधिकारी राम बहादुर कुरुमवांग ने पत्रकारों को बताया कि नेपालगंज के भारत नेपाल सीमा स्थित जमुनहा बार्डर से सल्यान जिला जा रही मिनी बस में दांग सल्यान व रुकुम ज़िलों के 33 श्रमिक यात्री सवार थे। मृतकों मे दान बहादुर खड़का, सीतापुन, रितेश खड़का, पवन भण्डारी, बुध्दिराम विक, भीम बहादुर विक, दिल बहादुर विक, नरेन्द्र विक, मोहनचन्द विक, रामबहादुर पुन, पूर्ण बहादुर पुन की शिनाख्त हो चुकी हैं। एक नेपाली श्रमिक की पहचान नही हो सकी है घायलों का इलाज नेपालगंज स्थिति भेरी अस्पताल में चल रहा है। इनमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनीं हुई है।यह जानकारी भेरी अचंल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ प्रकाश थापा ने दी है।
कोरोना महामारी के कारण भारत के विभिन्न शहरों में काम करने वाले श्रमिक भारी संख्या में लौट रहे हैं।जिनको रुपईडीहा स्थित उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के बस अड्डे पर उतार कर यहां से नेपाली बसों मे बैठा कर नेपाल के विभिन्न ज़िलों मे भेजा जा रहा है।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here