उत्तर प्रदेश ललितपुर में गुनाहगारों का कहिर कायम है नईबस्ती गांधी नगर में पुलिस बनी मूकदर्शक ।

0
242

उत्तर प्रदेश ललितपुर में गुनाहगारों का कहिर कायम है नईबस्ती गांधी नगर में पुलिस बनी मूकदर्शक ।

उत्तर प्रदेश ललितपुर नईबस्ती गांधी नगर के रहनेवाले तीन युवा स्टूडेंट्स हरगोविंद साहू पुत्र रमेशचंद्र साहू ,आकाश पंथ पुत्र आशाराम एवं आयुष शर्मा नईबस्ती गांधी नगर पी सी एफ गोदाम के पीछे रहने वाले यह अपनी अपनी दो मोटर साईकिलो से शादी में से आरहे थे तो निहाल जैन की चौराहे पर रास्ते में ही खुलेआम शराब पी रहे थे गुन्डे देवेद्र कुशवाहा पुत्र नामालूम ,विकास कुशवाहा पुत्र नामालूम ,आकाश कुशवाहा पुत्र नामालूम , विवेक बालमीक पुत्र नामालूम के अलावा आठ लोग अज्ञात थे जो शराब पी रहे थे जैसे ही हरगोविंद, आकाश पंथ और आयुष शर्मा पुत्र राजेश शर्मा को आते देखा तो यह सभी नामदर्ज लोगो ने यह तीनों को रोक कर के शराब पीने के लिए रुपये मागे और जबरन शराब पिलाने लगे तब मना किया यह तीनो लोगो ने रुपये देने एवं शराब पीने से इनकार किया तो यह 12लोगो ने एक राह होकर के मारना पीटना शुरू कर दिया गया जिसमे तीनो को वेरहमी से मारा पीटा और आकाश पंथ की आंख पर फाइटर से बार कर दिया जिससे आंख फूटने से बाल बाल बची और फाइटर आँख की बरोनी को फाड़ता हुआ गया जिससे वह बुरी तरह खूना खच हो गया और यह तीनो लोग घबरा गए क्योंकि रात्रि के 11,25 मिनट हो रहा था और यह 12 गुन्डे हथियारों से लेस थे और यह वोल रहे थे सालो को जानसे खत्म करके फेकदो कोन देख रहा है रात्रि में अभी तब और तीनो लोगो को अज्ञात गुन्डो ने पकड़ लिया और देविन्द्र , विकास, आकाश ,विवेक ने तीनो लोगों की जेबोमे से लगभग 4,5सौ रुपया थे वह सभी निकाल लिये जेबोमे से जिसकी उसी हि समय यह तीनो लोग तुरंत ही कोतवाली गये और अपनी आपबीती सुनाई और दिखाई चोटे जिसकी बहुत देर में डॉक्टरी कराई गई और अस्वाशन दिया गया के न्याय संगत कार्यवाही की जायेगी । पर यह सभी 12,15 की टीम है जो चौबीसों घंटे जुआ खेलते व खिलाते है और शराब पीकर के आय दिन घटनाओं को अंजाम देते रहते है जिसकी सिकायते कोतवाली में कई बार लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिये दिये जाते रही पर एक ही बार इन सभी पर कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है आखिर कोतवाली पुलिस क्या चाहती हैं य फिर कोई बड़ी घटना का इन्तजार कर रही है । इसी तरह के आबाराओ के द्वारा घटनाएं घटती कर के लासो को इधर उधर फेक देते है और बाद में पुलिस उन शवो को अज्ञात लावारिस में मामले बंद कर देती है । जबकी इन लोगो के बहुत मन बड़े हुए है क्योंकि पुलिस कोईभी ठोस कानूनी कार्यवाही नहीं करती है जिससे नईबस्ती में इस तरह के अपराधियों को बड़ाबा मिल रहा है जबकि इन सभी के आलावा जोभी इन लोगो कि टचमे रहते है उन सभी के घरो में अबैध हथयारो के जखिरा मिलेगे अगर सभी के घरो कि तलाशी ली जायगी तो ।और इनके आतंग से कोईभी इन सभी के खिलाफ मुह नही खोलता है ।देखना है के इन युवाओं को न्याय मिलता हैं य पिछले मामलो कि तरह रफा दफा कर दिया जायेगा ।।पीडित युवा स्टूडेंट्स  आकाश पंथ

 

रिपोर्टिंग आर सी साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here