उत्तर प्रदेश मेरठ नगर निगम का भ्रष्टाचार की खोली पोल ईश्वर ने देखे इनकी हकीकत क्या है ।।

0
325

उत्तर प्रदेश मेरठ नगर निगम के नालों का बुरा हाल है पय कागजों में तो सफाई हुई नालो की पर नालो से बाहर आया पानी शहर में भीषण जल भराव फिर कैसे हुआ ए ऊपरवाले ने खोली पोल इन भ्राष्टाचारियो कि पोल देखे यह द्रश्य ।

नगर निगम की पोल खुलती नजर आई जब हल्की बारिश में नालों का पानी सड़क पर आया जगह-जगह हुआ जलभराव ब्रह्मपुरी लिसाड़ी गेट जलमग्न भावनपुर जलमग्न नगर निगम की लापरवाही दुकानों के अंदर घुसा पानी लोगों ने दुकान में पंप लगाकर निकाला पानी
शहर के नालों की सफाई पर नगर निगम के खजाने से हर साल करीब ₹50000000 खर्च होते हैं लेकिन जनता को जलभराव से मुक्ति नहीं मिलती हल्की बारिश में ही नाले उफान जाते हैं निचले इलाकों में तो जलभराव से मकान गिरने तक की नौबत आ जाती है शहर के ओरियन नाला आबू नाला प्रथम एवं आबू द्वितीय तीन प्रमुख नाले हैं इन से ढाई सौ से अधिक छोटे-बड़े नाले जुड़े हैं नगर निगम प्रशासन का दावा है कि नालों की सफाई मार्च से चल रही थी लेकिन इसकी पोल बारिश ने खोल दी शहर का इलाका ऐसा नहीं बचा जहां नालों का गंदा पानी सड़कों पर और घरों में घुस गया जिसके कारण कई जगह घरों तक में जलभराव की स्थिति बनी रही वहीं रोडवेज वर्कशॉप तालाब में तब्दील हो गया जहां पर जल भरा हुआ बागपत रोड मलियाना लिसाड़ी रोड माधवपुरम नीचा सदीक नगर शास्त्री नगर जागृति विहार सूरजकुंड रोड फूल बाग कॉलोनी ब्रह्मपुरी बच्चा पार्क नगर फव्वारा चौक बुढ़ाना गेट इस्लामाबाद रुड़की रोड कंकरखेड़ा साधु नगर मवाना रोड डिफेंस कॉलोनी रक्षापुरम और गंगानगर अल्मोड़ा गांव भावनपुर के कई गांव की चपेट में आ गए

आपको बता दें जनता की राय कि अगर किसी प्राइवेट कंपनी को मेरठ का ठेका दिया जाए तो नालों की तली झाड़ सफाई हो जाएगी और इससे उत्तर प्रदेश सरकार को भी हानि नहीं होगी जो काम 50000000 में हो रहा है वह काम उससे आधे पैसों में हो सकता है लेकिन नगर निगम है कि सारे पैसे जनता के डकार जाता है और घरों में पानी घुस जाता है
मेरठ नगर निगम माननीय मुख्यमंत्री योगी सरकार को भी बदनाम करने में लग गया है क्योंकि जलभराव से जनता त्रस्त हो जाती है तो वह हाय हाय करती है और नगर निगम है कि कागजों में ही सफाई कर देता है

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सुशील रस्तोगी की विशेष रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here