उत्तर प्रदेश ललितपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए कदमो के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन के द्वारा करबाया जा रहा है।।

0
240

ललितपुर। नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए पालिका प्रशासन द्वारा

शासनादेश के अनुपालन में प्रत्येक सप्ताह के दो दिवसीय लॉकडाउन के अंतर्गत प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक नगर के जॉन द्वितीय के व्यवसाय क्षेत्रों घंटाघर, नजाई बाजार, कटरा बाजार, साड़ी लाइन, सुपर मार्केट, अटा मंदिर, मुख्य बाजारों एवं नगर के जॉन द्वितीय के समस्त कंटेनमेंट जोन में एक बृहद अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन कराया गया। अभियान के दौरान दो बड़े स्प्रे टैंकरों, चार पेट्रोल मशीन, 6 बैटरी मशीन से सैनिटाइज कराया गया। अभियान के दौरान पतली सकरी गलियों में पेट्रोल एवं बैटरी चलित मशीनों द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया। इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी/ अधिशासी अधिकारी एसपी सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार, नामित पार्षद घनश्याम साहू, स्वास्थ्य लिपिक अमित पाराशर, शमीम खान, जॉन पर्यवेक्षक अमित कुमार, विक्रम घावरी, अशोक, रामू , यशपाल आदि उपस्थित रहे।

  1. सुरेन्द्र सपेरा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here