झारखंड देवघर में फ्लिपकार्ट और अन्य कंपनियों का कस्टमर केयर अधिकारी बन करता था सायबर ठगी करने बाले पांच गिरफ्तार।

0
265

देवघर फ्लिपकार्ट और अन्य कंपनियों का कस्टमर केयर अधिकारी बन करता था सायबर ठगी,पांच गिरफ्तार।

एंकर देवघर लगातार जिले में साइबर ठगों की गिरफ्तारी जारी है मगर अब तक साइबर ठगी में लगाम लगाने में पुलिस नाकाम है। वही आज पांच साइबर अपराधियो को देवघर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। जानकारी के मुताबिक घर बैठे देश के कोने कोने में लोगो के जेब पर डाका डालने वाला साइबर अपराधी नई नई तरकीब निकाल साइबर ठगी करता है। गिरफ्तार पांच साइबर अपराधी भी कुछ ऐसा ही करता था। फ्लिपकार्ट नामक ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी बन फर्जी नंबर एड कर आम लोगो की सहायता करने के उद्दयेश्य से फोन कर एटीएम कार्ड नंबर,सीवीवी नंबर,ओटीपी नंबर लेकर फोन पे,पेटीएम भेज कर उनसे ओटीपी लेकर साइबर ठगी कर लोगो अपना शिकार बनाता था। जिस मामले में देवघर साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवघर जिले के मार्गोमुंडा प्रखंड के मुरली पहाड़ी मोड़ से एक स्कॉर्पियो सहित 5 मोबाइल फोन,12 सिम कार्ड,3 एटीएम भी बरामद किया है। और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बहरहाल,लगातार देश के कोने कोने में बैठे भोले भाले लोगो को अपना साइबर ठगी का शिकार बनाने वाले बदमाशो पर पुलिस क्या लगाम लगने के लिए कुछ और तरकीब निकलेगी या फिर साइबरों का मनोबल ऐसा ही रहेगा जो देखना दिलचस्प होगा।

पिंकू शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here