उत्तर प्रदेश. बहराईच राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के बिजली क्षेत्र में प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में जूनियर इंजीनियर व सभी कर्मचारियों का बड़ा आंंदोलन करने की तैयारी है ।

0
326

उत्तर प्रदेश. बहराईच राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के बिजली क्षेत्र में प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में जूनियर इंजीनियर व सभी कर्मचारियों का बड़ा आंंदोलन करने की तैयारी है ।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जयप्रकाश बहराइच श्रावस्ती का दौरा आज

अवर अभियंता पूरे प्रदेश में दिनांक 8 /9/2020 को प्रातः 10:00 बजे से 48 घंटा कार्य स्थल पर उपस्थित होकर कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर करेंगे सहयोग सत्याग्रह आंदोलन।
समीक्षा हेतु स्वयं संगठन के केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जयप्रकाश जी का बहराइच दौरा किया गया जिसमें ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के फैसले के विरोध में एवं कार्यक्रम शानदार रूप से सफल रहा तथा संघर्ष के अगले चरण में निजीकरण के विरोध कार्यक्रम में अवर अभियंता दिनांक 8 /9 2020 को प्रातः 10:00 से पूरे प्रदेश में सहयोग आंदोलन करेंगे जिसमें 48 घंटा लगातार सभी अवर अभियंता अपने-अपने उपकेंद्र पर रहकर काम करेंगे तथा किसी भी दशा में पूर्वांचल बिजली की दरों में बेहद वृद्धि हो गई है एवं सब्सिडी भी समाप्त हो गई है जिसके पूरा असर बिजली के आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा समाज में गरीब एवं आम उपभोक्ता बिजली की पहुंच से दूर हो जाएंगे जय डीजल और पेट्रोल की दरें से गरीब मजदूर किसान एवं उद्योग के लिए टीक उसी प्रकार बिजली के निजीकरण से बिजली की तरह सभी किसान एवं उद्योग घराने के लिए एक समान हो जाएगी इंजीनियर संगठन के अंचल सचिव ई0 डी0के0 प्रजापति भी उपस्थित रहे समीक्षा बैठक में इंजीनियर मुकेश बाबू अधिशासी अभियंता इंजीनियर नंदलाल इंजीनियर रमेश सिंह जनपद अध्यक्ष जनपद सचिव अजय यादव इंजीनियर आलोक मौर्या इंजीनियर अनिल भारती इंजीनियर दशरथ राम इंजीनियर मुकेश पटेल सहित जनपद के सभी सदस्य उपस्थित रहे हैं। सभी सदस्य अधिकारी जन प्रतिनिधियों ग्राम प्रधान किसान व्यापारी नेता वर्तमान एवं पूर्व माननीय विधायक संसद मंत्री सहयोग
सहयोग सत्याग्रह के दौरान किये जाने वाले कार्य
कार्यस्थल पर ठहरने और कार्य करने हेतु उचित प्रबंध अपने स्तर से भी अवश्य बार ले । विभाग के लम्बित कार्य जैसे एकाउंट , इस्टिभेट , मापन , झटपट Pendency आदि कार्य पूर्ण कर ले । प्रतिदिवस अपने क्षेत्र के न्यूनतम पांच विद्युत उपभोक्ताओं से मिलकर उनकी शिकायत नोट करे व्या लिए अपने स्तर पर यथावश्यक कार्यवाही करें । अपने संयंत्रों / विद्युत उपकेन्द्र / ला
इन का निरीक्षण कर तथा निरीक्षण आख्या बनाकर कमियों को दूर किया जा उच्चाधिकारियों को पत्र लिखें । इस दौरान विद्युत उपकेन्द्र पर आए किसी भी उपभोक्ता का कार्यों को अपने स्तर से शीर्ष प्राथमिकता न निलामिक कार्यक्रम समापन से पूर्व विगत 48 घंटो में आपके द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को द्वारा ) करें तथा इसकी प्रति संगठन को भी दें । अपने स्तर से निर्णय कर सहयोग सत्याग्रह कार्यक्रम को सफल बनायें ।

बाबू खान पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here