उत्तर प्रदेश इटावा में किसानों को मुआवजा व क्षतिपूर्ति मिलने में विलम्ब न हो शाही वोले और

0
221

उत्तर प्रदेश इटावा में किसानों को मुआवजा व क्षतिपूर्ति मिलने में विलम्ब न हो शाही वोले और

इटावा किसानों को मुआवजा व क्षतिपूर्ति मिलने में विलम्ब न हो: शाही

उत्तर प्रदेश इटावा आऐ सरकार के कैबिनेट (कृषि) एवं ज़िले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को भूमि आदि का मुआवजा तथा फसल नुक्सान की क्षतिपूर्ति मिलने में अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए। अन्नदाताओं की खुशहाली और उनकी समस्याओं की त्वरित सुनवाई हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट स्तर के कृषि , कृषि अनुसंधान एवं ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री सूर्यप्रताप शाही ने आज गुरुवार को राजा सुमेरशाह किले स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों से ये बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की बेहतरी केलिये हर सम्भव उपाय कर रही है। उन्हें अपनी खेती केलिये उन्नतशील बीज , खाद , समय पर पानी और फसल आने पर उपज का सही मूल्य भी मिले, इसके लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मदद दी जा रही है। अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को समय रहते योजनाओं का लाभ मिले, उनकी जो भी समस्याएं हैं, खासकर भूमि अधिग्रहण आदि के मुआवजे तथा किसी प्राकृतिक आपदा आदि से उनकी फसल का कोई नुक्सान हुआ है तो बिना अनावश्यक विलंब उसकी क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाना चाहिए।
जब मंत्रीजी को बताया गया कि हाइवे के चौड़ीकरण में अधिग्रहीत की गई किसानों की भूमि के मुआवजा केलिये अनेक किसान तीन तीन साल से भी ज़्यादा समय से भटक रहे हैं तो मंत्रीजी ने जिलाधिकारी को इंगित करते हुए कहा कि आप किसानों के तत्काल भुगतान की व्यवस्था कराइये। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई किसान उन्हें भी आवेदन देता है तो मैं भी संबंधितों के विरुद्ध विलम्ब की ज़िम्मेदारी तय करते हुए पात्र किसानों के त्वरित भुगतान की व्यवस्था कराऊंगा।
इससे पूर्व मंत्रीजी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा उसके बाद ज़िले के विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग की।

इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, विधायक सदर सरिता भदौरिया, विधायक भर्थना सावित्री कठेरिया, डीएम श्रुति सिंह , एसएसपी आकाश तोमर, सीडीओ आर गणपत राजा भी मौजूद रहे।

रामकुमार राजपूत 

सह स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here