उत्तर प्रदेश इटावा में अवैध खनन और ओवर लोड पर जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही शुरू ओर । 

0
198

इटावा अवैध खनन और ओवर लोड पर जिला प्रशासन की सख्त कार्यवाही

उत्तर प्रदेश इटावा में अवैध खनन और ओवर लोड को लेकर चम्बल इलाके में जिला प्रशासन और पुलिस की सँयुक्त बड़ी कार्यवाही। खनन माफियाओं में मचा हड़कम्प। अवैध खनन परिवहन और ओवर लोड को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही। इस लेकर उदी से लेकर चम्बल पुल तक लगातार सख्त चेकिंग की जा रही है। चेकिंग से बचने के लिये ट्रक चालक खेत मे या किसी ढाबे पर गाड़ी खड़ी कर भाग जाते है और मौका मिलने निकाल ले जाते थे। आज जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि कुछ अवैध और ओवर लोड ट्रक चालकों ने चेकिंग से बचने के लिये खेतो में और होटलों में ट्रक खड़े कर दिए है। इसके बाद उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ की अगुवाई में सयुंक्त टीम ने छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर दी। टीम द्वारा सड़क किनारे के गांव और होटलों में सघन छापेमारी की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 20 ट्रक अभी तक सीज किये जा चुके है और कार्यवाही लगातार जारी है। इस छापेमार कार्यवाही के दौरान एस डी एम सदर के साथ तहसीलदार सदर एन राम, खनन अधिकारी, पीटीओ अरविंद कुमार जैसल, जीएसटी अधिकारी, बढ़पुरा इंस्पेक्टर जीवाराम यादव, पछायगांव इंस्पेक्टर, 6 लेखपाल और भारी पुलिस बल साथ रहा।

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here