उत्तर प्रदेश, बहराइच 14 अक्टूबर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर कुमार दुबे ने बताया कि उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है संपूर्ण प्रदेशों में और ।

0
526

मुख्यमंत्री रोजगार योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में आवेदन आमंत्रित

उत्तर प्रदेश, बहराइच 14 अक्टूबर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर कुमार दुबे ने बताया कि उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से बेरोजगार युवाओं तथा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विस्थापित हुए कुशल श्रमिकांे के उद्यम की स्थापना हेतु बैंको के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रोजेक्ट कास्ट के 35 प्रतिशत तक अनुदान अनुमन्य होने के साथ ही तीन वर्ष तक 13 प्रतिशत ब्याज उपादान अनुमन्य होगा। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत 5 वर्षो तक पूॅजीगत ऋण पर उपादान अनुमन्य होगा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के ई-पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट केवीआईसीओएनएलआईएनई डाट जीओवी डाट इन एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के ई-पोर्टल सीएमईजीपीडाटडीएटीएडैशसीईएनटीईआर डाट सीओे डाट इन पर केवीआईबी एजेन्सी का चयन कर आवेदन कर सकते है।
इन योजनाओं के अन्तर्गत एसी, वाटर कूलर, प्यूरीफायर मरम्मत, आटो मैकेनिक मरम्मत, बढ़ई, लोहार, कम्प्यूटर, मोबाइल रिपेरिंग, विद्युत इलेक्ट्रानिक, खाद्य प्रशोधन, गारमेण्ट, टेलर, स्टो जनरेटर/इन्वर्टर, आटा चक्की, राईस मिल, वन आधारित उ़द्योग, खनिज आधारित उद्योगों कुल 140 उद्योगों के लिए आवश्यकतानुसार ़ऋण प्राप्त किया जा सकता है। श्री दुबे ने बताया कि इच्छुक लोग दोनों योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में पोर्टल पर केवीआईबी एजेन्सी का चयन कर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।

बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here