उत्तर प्रदेश, बहराइच महिला सशक्तिकरण स्वावलम्बन सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान का जनपद में हुआ भव्य शुभारम्भ ।

0
206

उत्तर प्रदेश, बहराइच महिला सशक्तिकरण स्वावलम्बन सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान का जनपद में हुआ भव्य शुभारम्भ ।

 

महिला सशक्तिकरण, स्वावलम्बन एवं सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के प्रति आमजन को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जागरूकता वाहन रैली
विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व विधायक व मौजूद अधिकारियों ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से बनायी गयी रंगोली का अवलोकन भी किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जहाॅ अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं वहीं नाना प्रकार के हेल्प लाइन नम्बर जैसे 1098, महिला हेल्पलाइन 181, 108, 102, एण्टी रोमियो स्क्वायड इत्यादि का संचालन किया जा रहा है। डाॅ. मिश्र ने कहा कि एक शिक्षित व सक्षम व्यक्ति के मुकाबले किसी भी अशिक्षित व अक्षम महिला अथवा बालिका अपने को कमज़ोर महसूस करती है। इसलिए सभी बालिकाओं का शिक्षित व सक्षम होना बहुत आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं एवं बालिकाओं का आहवान किया कि उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त न करें, चुप्पी छोड़ें, खुल के बोलें, हिंसा को पहचानें और हिंसा को रोकने में सहयोग प्रदान करें।

बाइट पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा बहराइच

रिपोर्टर बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here