उत्तर प्रदेश इटावा में सैंफई यूपीयूएमएस में मिशन शक्ति के तहत रंगोली प्रतियोगिता मनाई गई ।

0
306

उत्तर प्रदेश इटावा में सैंफई यूपीयूएमएस में मिशन शक्ति के तहत रंगोली प्रतियोगिता मनाई गई ।

इटावा सैंफई यूपीयूएमएस में मिशन शक्ति के तहत रंगोली प्रतियोगिता 

उत्तर प्रदेश इटावा में सैंफई मिशन शक्ति रंगोली प्रतियोगिता में संध्या वर्मा, ममता लाल एवं इंदू शर्मा प्रथम 

इटावा सैफई 20 अक्टूबर (अनिल कुमार पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में चल रहे महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से सम्बन्धित व्यापक जागरूकता कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 24 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिन्हें आठ टीमों में विभाजित किया गया। पहले स्थान पर संध्या वर्मा, ममता लाल, तथा इन्दू शर्मा रहीं। दूसरे स्थान पर कविता सिंह, मनिषा अर्शी व अनिता प्रजापति रहे। वहीं तीसरे स्थान पर परमजीज कौर, समिधा गोस्वामी एवं रीना भारती रही। निर्णायक मंडल में डा0 उषा शुक्ला, डा0 पिंकी पाण्डेय तथा नर्सिग अधीक्षिका लवली जेम्स रहीं। इस अवसर पर मुख्य कोआर्डिनेटर डा0 कीर्ति जैसवाल, कम्युनिटी मेडिसिन से डा0 संदीप गुप्ता, नर्सिग कालेज से फैकेल्टी बबीता मैसी, पैरामेडिकल कालेज से फैकेल्टी अजंली अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए निर्णायक मंडल की प्रमुख डा0 उषा शुक्ला ने कहा कि महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से सम्बन्धित व्यापक जागरूकता कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के मेडिकल स्टूडेन्ट्स तथा नर्सिंग कर्मियों ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य महिलाओं बालिकाओं व बच्चों को खुद की सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन के प्रति जागरूक करना है। यह रंगोली प्रतियोगिता मिशन शक्ति के तहत आयाेिजत की गयी।
फोटो परिचय
01 मिशन शक्ति रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ निर्णायक मंडल के सदस्य।
02 एंव 03 मिशन शक्ति रंगोली प्रतियोगिता का आवलोकन करते निर्णायक मंडल के सदस्य।

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here