उत्तर प्रदेश इटावा सैंफई सतर्कता जागरूकता सप्ताह में लिऐ गये महत्वपूर्ण डिसीजन ।

0
231
  • इटावा सैंफई सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत शपथ
    सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही की शपथ

इटावा सैफई 27 अक्टूबर (अनिल कुमार पाण्डेय)। चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के प्रशासकीय भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही की शपथ दिलाई। इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से पूरा करने तथा किसी प्रकार के लोभ, लालच से दूर रहने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी उमाशंकर, फैकेल्टी मेम्बर एवं कर्मचारीगण ने शपथ ली।
इस अवसर पर कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग की पहल पर सर्तकता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ‘‘सतर्क भारत समृद्ध भारत‘‘ विषय के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सभी विभागों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के प्रशासकीय भवन में कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार द्वारा विश्वविश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही की शपथ दिलाई गयी।

फोटो परिचय- सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत विश्वविद्यालयकर्मियों को शपथ दिलाते कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here