झारखंड देवघर के कुख्यात बैंकों से रुपया उड़ाने वाले 16 लोगो के साथ भारी मात्रा में समाग्री के साथ पकड़े गयेऔर पुलिस को लगातार साईबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल हो रही है गुप्त सूचना पर और।

0
223

झारखंड देवघर पुलिस को लगातार साईबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल हो रही है गुप्त सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जमुदा साउबर थाना एवं विभिन्न थानों के नेतृत्व में छापामारी कर 16 साइबर अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार किया है। एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि मार्गोमुंडा थाना के ग्राम पंचरूखी से 07 साइबर अपराधी, एवं मधुपुर थाना क्षेत्र के गांव नवा पथरो एवं मदरिया से 09 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन साइबर अपराधियों का धंधा है। फर्जी बैंक पदाधिकारी बन कर एटीएम बंद होने एवं चालू कराने के नाम पर ओटीपी प्राप्त करते हैं वही केवाईसी डाटा अपडेट करने के नाम पर, फोन पेटीएम भेज कर ओटीपी नंबर प्राप्त कर के, वही गूगल पर विभिन्न प्रकार के प्रचार प्रसार के नाम पर आम लोगों से ठगी करते हैं। पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 44 मोबाइल, 60 सिम, 20 पासबुक, 24 एटीएम, फेसबुक 02, मोटरसाइकिल 02, चार पहिया वाहन 01 लैपटॉप 01 जब्त किया है।
बाईट एसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here