उत्तर प्रदेश बहराइच एस एस बी 42वी वाहिनी ने पकड़ी 60 लाख की हेरोईन एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार और ।

0
249

उत्तर प्रदेश,बहराइच एसएसबी 42वी वाहिनी ने पकड़ी 60 लाख की हेरोईन एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

42 वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहिनी के जवान सीमाओं की सुरक्षा तथा तस्करी को पूर्ण रूप से ख़त्म करने के उद्देश्य से सीमा पर लगातार ड्यूटी कर रहें है | इसी दौरान सीमा चौकी रुपैडिहा के द्वारा 60 लाख की हेरोईन बरामद की गयी जिसमे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जो कि भारत से नेपाल को जा रहा था | एसएसबी और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान यह स्मैक पकड़ा गया | सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पकडे गए स्मैक और अभियुक्त को पुलिस स्टेशन रुपैडिहा को सुपुर्द कर दिया गया |
प्राप्त सूत्रों के अनुसार एसएसबी 42वी वाहिनी लगातार सीमाओं की सुरक्षा हेतु नाका एवं गस्त के माध्यम से सीमा पर छायें है | इसी क्रम में एसएसबी 42 वी वाहिनी और पुलिस के जवान विशेष संयुक्त गस्त कर रहे थे तभी एक ब्यक्ति आता दिखाई दिया | जब जवानों ने उस ब्यक्ति को रुकने के लिया कहा तो वह भागने लगा | इस पर गस्ती दल ने ब्यक्ति को पकड़ लिया तथा पूछ – ताछ करने उसने अपने अपना नाम रोहित चंदर ठकुरी पुत्र स्वर्गीय ओम बहादुर ठकुरी, उम्र-25 वर्ष, ग्रामखरेनी, वार्ड संख्या 04, गाँव पालिका-बरियाताल, जिला-बर्दिया (नेपाल) बताया और जब पूछा गया कि क्यों भाग रहे थे तो उसने बताया की मेरे पास स्मैक है जिसको मैं नेपाल में ले जाकर अधिक दाम में बेचता हूँ तथा पकड़े जाने के डर से मै भाग रहा था | ब्यक्ति की तलाशी में उसके पास 60 ग्राम हेरोईन (स्मैक) बरामद हुई तत्पश्चात सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत ब्यक्ति तथा सामान (हेरोईन) को पुलिस स्टेशन रुपैडिहा को सुपुर्द कर दिया गया | गस्ती दल में मु.आ. संजय जायसवाल, सा. आ. रुपेश ओरांन तथा सा. आ. प्रवीण सी.आर. थे तथा स्थानीय पुलिस के उपनिरीक्षक संतोष यादव, सिपाही मनोज कुमार गौड़ तथा प्रतिक वर्मा थे |

बाबू खान पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here