डीएम ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले 05 कर्मचारी जिनपर हुई कार्यवाही और ।

0
296

डीएम ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
अनुपस्थित मिले 05 कर्मचारी 
चित्र संख्या 01 से 05 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 24 नवम्बर। शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयबद्धता के साथ उपस्थिति, जन समस्याओं का निस्तारण, कार्यालयों की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि कार्यों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों तथा जल निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। विकास भवन स्थित कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान 05 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का 01 दिवस का वेतन बाधित करने के साथ-साथ सभी अनुपस्थित से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने विकास भवन स्थित डी.आर.डी.ए., पिछड़ा वर्ग कल्याण, आई.सी.डी.एस., युवा कल्याण, निर्वाचन (पंचस्थानीय), दिव्यांगजन शसक्तीकरण, जिला विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, पशुपालन, सहकारिता, पंचायतीराज, मनरेगा, अर्थ एवं संख्या, कृषि एवं डूडा कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई इत्यादि का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कार्मिक हरी लाल गौड़, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कनि.सहा. बलदाऊ कृष्ण गुप्ता, विकास विभाग के उर्दू अनुवादक मो. अबुज़र, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन कार्यालय के कम्प्यूटर आपरेटर सुश्री रश्मि तथा मनरेगा कार्यालय के लेखा सहायक सिराज अहमद अनुपस्थित पाये गये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने विकास भवन स्थित विकास कार्यालयों में की गयी साज-सज्जा कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी पटलों को आवंटित कार्य से सम्बन्धित विवरण भी प्रदर्शित किया जाय।
जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान समुचित साफ-सफाई तथा अलमारी इत्यादि सुव्यवस्थित ढंग से न पाये जाने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि कार्यालय की समुचित साफ-सफाई के साथ अभिलेखों का रख-रखाव समुचित ढंग से किया जाय। इसी प्रकार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में दीवार पर की गयी मरम्मत पर रंग-रोगन न पाये जाने पर निर्देश दिया गया कि दीवार की रंगाई-पुताई करा दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अधि.अभि. जल निगम के कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव का जायज़ा लिया।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
एल.पी.जी. वितरक एसोसिएशन ने डीएम को भेंट किये 250 कम्बल
चित्र संख्या 06 से 08 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 24 नवम्बर। निर्धन, असहाय व निराश्रितों को ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से एल.पी.जी. वितरक एसोसिएशन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी शम्भु कुमार को 250 कम्बल भेंट किया गया। श्री कुमार ने कम्बल भेंट करने के लिए एल.पी.जी. वितरक एसोसिएशन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, एल.पी.जी. वितरक एसोसिएशन के पदाधिकारी डाॅ. आनंद कुमार गोंड, रामचंदर राव, रोहित सिंह, मोहम्मद अशफाक, सुरेश मातनहेलिया, पियूष शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान इंडियन ऑयल द्वारा संचालित ‘‘ग्राहक सुरक्षा अभियान’’ के तहत गैस सिलिंडर का प्री डिलीवरी चेक कर के दिखाया गया एवं मौजूद फील्ड ऑफिसर सतीश कुमार द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को प्री डिलिवरी जाॅच के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं से मांगे गये आधार कार्ड व कक्षा 10 की मार्कशीट
बहराइच 24 नवम्बर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया कि जनपद के पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के ऐसे छात्र-छात्राओं जिनके आधार कार्ड में अंकित नाम तथा छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र में अंकित में अन्तर होने के कारण उनके अद्यतन स्टेटस में आधार वेरिफिकेशन पेंडिंग एट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर आॅफिसर प्रदर्शित हो रहा है, जिस कारण उनका छात्रवृत्ति का आवेदन फाइनल सबमिट नहीं हो पा रहा है।
सुश्री रेखा गुप्ता ने बताया ऐसे छात्र-छात्राएं आधार कार्ड की छायाप्रति एवं कक्षा 10 के मार्कशीट की छायाप्रति संस्था से अग्रसारित प्रार्थना-पत्र के साथ विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 27 नवम्बर 2020 तक उपलब्ध करा दें।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम आज
बहराइच 24 नवम्बर। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत 25 नवम्बर 2020 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें यौन हिंसा लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज़ हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु संवाद आयोजित होगा। श्री सिंह ने बताया कि सभी सम्बन्धित से अपेक्षा की गयी है कि 05-05 जिज्ञासु छात्राओं/महिला वालिन्टियर्स के साथ समय से कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के लिए दिव्यांगजनों से आवेदन आमंत्रित
बहराइच 24 नवम्बर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बहराइच ए.के. गौतम ने जानकारी दी है कि विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कृत्रिम उपकरण यथा ट्राईसाईकिल, बैशाखी, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, अंधछड़ी, वाकिंग स्टिक आदि कृत्रिम उपकरण निःशुल्क प्राप्त करने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन विकास भवन के कक्ष संख्या 10 में स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बहराइच में निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
श्री गौतम ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत से कम न हो, ग्रामीण क्षेत्र की वार्षिक रू. 46,080=00 व शहरी क्षेत्र के लिए रू. 56,460=00 वार्षिक है, अर्ह होंगे। इच्छुक दिव्यांगजन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण-पत्र, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, पार्षद, ग्राम प्रधान के सतर से निर्गत आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, दिव्यांगता दर्शाता हुआ पासपोर्ट साईज़ का फोटोग्राफ और यदि आवेदक अनूसूचित जाति व जनजाति का है जाति प्रमाण-पत्र व मोबाइल नम्बर के साथ आवेदन करना होगा।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं दिव्यांग
बहराइच 24 नवम्बर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक दिव्यांगजन वेबसाइट यूपीएचडब्लूडी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना अन्तर्गत दिव्यांग दम्पति को विवाह करने पर पुरूष के दिव्यांग होने पर रू. 15,000=00 एवं महिला के दिव्यांग होने पर रू. 20,000=00 तथा यदि दम्पति (पति-पत्नी) दिव्यांग हैं तो रू. 35,000=00 पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जाने की व्यवस्था है।
यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के गौतम ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता रखने वाले इच्छुक दिव्यांगजन आनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक दम्पति की दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटोग्राफ, आयु प्रमाण-पत्र जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो, सक्षम स्तर से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र, अधिवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आय एवं जाति प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता आदि अभिलेख वेबसाइट यूपीएचडब्लूडी डाट जीओवी डाट इन पर अपलोड करा दें ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। श्री गौतम ने बताया कि आवेदन करने में यदि किसी प्रकार की असुविधा आ रही हो तो किसी भी कार्य दिवस में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here