उत्तर प्रदेश मेरठ व्यापारी और जनता पर खुलेआम अत्याचार बिल जमा करने के बाद भी काट दिये गये बिजली कनेक्शन राजस्व वसूली के लिए विद्युत निगम ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया अभियान में उन उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काट दिए गए जो बकाया बिल जमा कर चुके थे पीवीवीएनएल ने राजस्व वसूली के लिए बड़े और छोटे उपभोक्ताओ से ।

0
359

उत्तर प्रदेश मेरठ व्यापारी और जनता पर खुलेआम अत्याचार बिल जमा करने के बाद भी काट दिये गये बिजली कनेक्शन राजस्व वसूली के लिए विद्युत निगम ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया अभियान में उन उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काट दिए गए जो बकाया बिल जमा कर चुके थे पीवीवीएनएल ने राजस्व वसूली के लिए बड़े और छोटे

उत्तर प्रदेश मेरठ व्यापारी और जनता पर अत्याचार बिल जमा करने के बाद भी काट दिया गया बिजली कनेक्शन

राजस्व वसूली के लिए विद्युत निगम ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया अभियान में उन उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन काट दिए गए जो बकाया बिल जमा कर चुके थे पीवीवीएनएल ने राजस्व वसूली के लिए बड़े और छोटे बकायेदारों की सूची लाइनमैन ओ को दे दी थी ऐसे में लाइनमैन उपभोक्ता को सूचना दिए बगैर ही कनेक्शन काट कर चले जाते हैं विद्युत विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही जिसमें बिजली घर का जेई कर रहे है अपनी मनमानी उसके बाद उपभोक्ताओं को कनेक्शन जुड़वाने के लिए ₹800 का शुल्क भी देना पड़ता है लिसाड़ी गेट बिजली घर क्षेत्र के इस्लामाबाद निवासी उपभोक्ता शौकीन गोला कुआं निवासी अरशद अंसारी कंकर खेड़ा के आदर्श नगर निवासी वरुण और गंगानगर निवासी अमित ने भी बताया कि उनका न कनेक्शन तब भी काट दिया गया जब बेबी जमा कर चुके थे ऐसा ही नजारा शारदा रोड बिजली घर पर हो रहा है एक बिजली की कंपनी लगातार हो रही है उसके बावजूद भी उसकी लाइट नहीं जोड़ी जा रही काफी मैसेज भेजने के बाद भी लाइट नहीं जोड़ी गई 3 दिन से अंधेरे में बैठा दुकानदार जिसका कनेक्शन संख्या यह है ac no 5384440000 यह अकाउंट नंबर है जिसका पेमेंट 2 12 2020 को जमा हो चुका उसके बाद दिल्ली कंप्लेंट की गई उसके बाद भी बार-बार फोन करने के बाद भी लाइट नहीं जोड़ी गई व्यापारी के साथ मचा रखा है शारदा रोड बिजली घर का यह मामला नहीं जोड़ेंगे किसी का भी तार चाहे वह छोटी से लेकर अभी तक का भी जोर लगा दे तो यह है शारदा रोड बिजली का प्रमाण पत्र आप चेक भी करा सकते हैं कि लाइट आ रही है या नहीं

अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह का कहना है
रोज सूची अपडेट नहीं होने के कारण उन उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन कट जाते हैं जिन्होंने एक-दो दिन के अंतराल में बिल जमा किया होता है अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है की सूची को हर रोज सूची को अपडेट करें ऐसे उपभोक्ताओं को फीस में राहत दी जाएगी अधीक्षण अभियंता एके सिंह तो जनता को छूट देने की बात कर रहे हैं

लेकिन बिजली घर के जेई अपनी मनमानी करने के बाद जनता और व्यापारी को कर रहे हैं परेशान जैसा कि आप फोटो में देख रहे हैं बिजली का बिल जमा है उसके बावजूद भी लाइट नहीं आ रही

NSnews लाइव न्यूज़ चैनल से सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here