उत्तर प्रदेश बहराइच में बेरोजगार एवं प्रवासी युवकों की भर्ती हेतु ब्लाकवार आयोजित होंगे शिविर और ।

0
302

बेरोजगार एवं प्रवासी युवकों की भर्ती हेतु ब्लाकवार आयोजित होंगे शिविर

उत्तर प्रदेश बहराइच 05 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एसआईएस इण्डिया लिमिटेड लखनऊ में सुरक्षा जवान की भर्ती जनपद बहराइच के प्रत्येक ब्लाक स्तर पर विभिन्न तिथियों में कैम्प लगाकर मापदण्ड के अनुसार बेरोजगार एवं प्रवासी युवकों की भर्ती कराने में सहयोग करेंगे।
एसआईएस इण्डिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो सुरक्षा प्लान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में भी कर रही है। जनपद बहराइच के प्रत्येक ब्लाक स्तर पर सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के पद पर भर्ती आयोजित किया गया है। अभ्यर्थियों को सुरक्षा जवान को एक महीने का व सुरक्षा सुपरवाइजर को तीन माह का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें अभ्यर्थी का रहना, खाना निःशुल्क होता है। प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरान्त उनकी पद स्थापना जो पूरे भारत में औद्योगिक कम्पनियों, बैंक, होटल, ऐतिहासिक स्थल जैसे लाल किला, ताजमहल, अस्पताल सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों इत्यादि जगहों पर की जाती है। अभ्यर्थियों को सुविधाएं केन्द्र/राज्य सरकार की नियमावली के अनुसार ईपीएफ, ईसीआई, गे्रजुएटी एवं बोनस सुविधा देय होता है। नौकरी के दौरान समय-समय पर वेतन व विभागीय प्रमोशन का प्राविधान है।
सपेन्द्र कुमार यादव भर्ती अधिकारी एसआईएस इण्डिया लिमिटेड लखनऊ ने बताया कि सुरक्षा जवान हेतु ऊचाॅई 168 सेमी, वजन 56 किलो से 90 किलो तथा उम्र 21 से 37 वर्ष तथा सुपरवाइजर हेतु उॅचाई 170 सेमी और शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल निर्धारित की गयी है एवं 12 वीं पास निर्धारित की गयी है। कोई भी बेरोजगार युवक ब्लाक में 10 बजे पहुंचकर भर्ती कैम्प में शामिल हो सकता है।
07 दिसम्बर को हुजूरपुर, 08 महसी, 09 फखरपुर, 10 पयागपुर, 11 मिहीपुरवा, 12 शिवपुर ब्लाक, 14 रिसिया, 15 को विशेश्वरगंज ब्लाक, 16 को जरवल, 17 को नवाबगंज, 18 तेजवापुर, 19 को कैसरगंज ब्लाक, 21 को बलहा ब्लाक, 22 कोे चित्तौरा ब्लाक में तिथिवार कैम्प आयोजित किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों का 350 रूपये शुल्क लगेगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रशिक्षित बेरोजगार युवक एसआईएस इण्डिया लिमिटेड लखनऊ के मोबाइल नम्बर 9415428043 पर सम्पर्क कर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here