उत्तर प्रदेश रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के ग्रामसभा पट्टी रहस कैथवल के प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान भारत सरकार के द्वारा समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रुप से कमजोर परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भेजी गई टीम के द्वारा लाभार्थियों की कैंप लगाकर दर्ज किया गया सूची में नाम।

0
435

उत्तर प्रदेश रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के ग्रामसभा पट्टी रहस कैथवल के प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान भारत सरकार के द्वारा समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रुप से कमजोर परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भेजी गई टीम के द्वारा लाभार्थियों की कैंप लगाकर दर्ज किया गया सूची में नाम। जिसमें ग्राम के लगभग 45 परिवारों की मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान कि इस योजना में नाम दर्ज किया गया।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के द्वारा समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रुप से कमजोर परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रारंभ की गई है किस योजना में प्रत्येक चिन्हित परिवारों को प्रतिवर्ष ₹ 5,00,000 तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा आबद्ध प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में कराई जाएगी । इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में कुल एक करोड़ 18 लाख परिवार पात्र लाभार्थी है। जो वर्ष 2011 में सामाजिक आर्थिक एवं जाति सर्वेक्षण (एस०ई० सी०सी० )में चिन्हित किए गए।

वर्ष 2011 के अनेक ऐसे पात्र परिवार छूट गए गए हैं जिन्हें योजना का लाभ पाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चिन्हित परिवारों को प्रतिवर्ष ₹5,00,000 सीमा तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा देने हेतु नई योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान चलाया गया इस अभियान का उद्देश्य आकस्मिक अथवा गंभीर बीमारी जिसमें भर्ती होकर इलाज करवाया जा सकता है इस योजना से लाभार्थियों को निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकेंगे भयावह बीमारियां जैसे- कैंसर हृदय रोग आदि जैसी बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना से देना संभव होगा।
रिपोर्टिंग शिवदीप चौरसिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here