उत्तर प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन कैम्पस में अवैध तरीके से गांव के दबंगों के द्वारा किक्रेट टूर्नामेन्ट संचालन होने पर ज्ञापन सौंपा जिलाधिकारी ललितपुर ।

0
232

उत्तर प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन कैम्पस में अवैध तरीके से गांव के दबंगों के द्वारा किक्रेट टूर्नामेन्ट संचालन होने पर ज्ञापन सौंपा जिलाधिकारी ललितपुर ।

उत्तर प्रदेश ललितपुर में सरकारी विद्यालय के कैम्पस में अवैध तरीके से गांव के दबंगों के द्वारा किक्रेट टूर्नामेन्ट के संचालन के सम्बन्ध उत्तर प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन रजि ० छात्र संगठन है जो हमेशा छात्रों एवं राष्ट्रहित में कार्य करता चला आ रहा हैं इसी विषय को चरितार्थ करते हुये ग्राम दैलबारा में राजकीय हाईस्कूल के कैम्पस में अवैध तरीके से गांव के दबंगो के द्वरा क्रिकेट टूर्नामेन्ट का संचालन किया जा रहा है । चूंकि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों में शिक्षा प्रारम्भ कर दी गई हैं तथा कोविड नियमों का पालन भी कराया जा रहा है किन्तु उक्त ग्राम दैलवारा के दबंगो के द्वारा कोविड नियमों को ताक पर रखते हुये विद्यालय कैम्पस में छात्रों तथा शिक्षकों की जान को खतरे में रखते हुये टूर्नामेन्ट कराया जा रहा है । तथा टूर्नामेन्ट में लाउड स्पीकर के उपयोग से विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अतः श्रीमान जी आपसे आग्रह कि आप तत्काल प्रभाव में उपरोक्त समस्या का निराकरण करते हये छात्रों की समस्या का समाधान करने व उपरोक्त टूर्नामन् पर तत्काल रोक लगाये अन्यथा की स्थिति में उततर प्रदेश स्टूडेंट्स आन्दोलन करने के लिये वाध्य होगा । जिसकी समस्त जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी । समट राणाविनायकालान्तक भारलीय सटीप – चौते सुभाय He Prande पवन तिवारी

ललितपुर रिपोर्टर अमित प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here