मध्यप्रदेश छतरपुर के घुवारा सेवादल की बैठक हुई सम्पन्न दीप्ति पाण्डेय ने कहा सरकार को कृषि कानून वापिस लेना ही पड़ेगा

0
212

मध्यप्रदेश छतरपुर के घुवारा सेवादल की बैठक हुई सम्पन्न दीप्ति पाण्डेय ने कहा सरकार को कृषि कानून वापिस लेना ही पड़ेगा

नगर के सागर रोड़ स्थित इंडियन ऑयल पैट्रोल पम्प के पास राष्ट्रीय सेवा दल की बैठक आयोजित की गई।बैठक में राष्ट्रीय सेवादल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर राय,छतरपुर जिले की महिला सेवादल अध्यक्ष दीप्ति पाण्डे,अनुज बुन्देला, पूर्वी बुन्देला,सुनीता अहिरवार,अशोक क्रांतिकारी, मनोज मस्ताई के अलावा अन्य लोग भी बैठक में शामिल हुए। वहीं इस मौके पर महिला सेवादल की जिला अध्यक्ष दीप्ति पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा बनाये काले कृषि कानून के खिलाफ समूचे प्रदेश भर में राष्ट्रीय सेवादल के द्वारा एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के तत्वाधान में किसान संघर्ष यात्रा निकाली जा रही है जिसके तहत जगह-जगह बैठकें आयोजित कर किसान भाइयों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा बनाये कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है। सरकार को यह काला कृषि कानून वापिस लेना ही पड़ेगा। वहीं इस मौके पर दीप्ति पाण्डे ने आगे जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस किसान संघर्ष यात्रा का शुभारंभ 28 दिसम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया था।जिसमें सिंगरौली से सीधी,रीवा,सतना,पन्ना,छतरपुर,
टीकमगढ़,और घुवारा से सागर,
निवाड़ी होते हुए मुरैना में कमलनाथ जी के समक्ष किसानों से संग्रहित एक मुट्ठी मिट्टी और एक मुट्ठी अनाज दिया सौंप कर किसान संघर्ष यात्रा को सफल बनाया जायेगा।

राजाराम साहू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here