उत्तर प्रदेश बहराइचआज42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय पर रक्त दान का आयोजन किया गया जिसमें जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और ।

0
211

एसएसबी 42वी वाहिनी के जवानों ने किया रक्तदान

उत्तर प्रदेश बहराइचआज दिनांक 22.01.2021 को 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच के मुख्यालय में रक्त दान का आयोजन किया गया जिसमें जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा रक्तदान कार्यक्रम में वाहिनी के कमांडेंट सहित कुल 17 कार्मिकों ने रक्तदान किया एसएसबी 42वी वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार के साथ अन्य 16 जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया
42वी वाहिनी के कमांडेंट ने बताया कि रक्तदान पुर्णतः स्वैच्छिक है जिसमें कोई भी जवान अपनी इच्छा से ब्लड डोनेसन कर सकता है | हमारा रक्तदान किसी को नया जीवन प्रदान करता है कमांडेंट नें उन्नीसवी बार रक्तदान किया तथा हमेशा रक्तदान करने के लिए स्वैच्छिक रूप से अग्रिणी रहते है तथा रक्तदान के माध्यम से जवानों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही साथ रक्तदान के महत्व तथा इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया | वही कार्मिकों में बी.एल. त्रिनाथ ने 14वी बार, सुशान्ता मित्रा ने 10वी बार , धर्मेन्द्र तिवारी ने 7वी बार, अनिल कुमार गौतम ने 7वी बार, यादव संदीप ने 3वी बार , इसके अतिरिक्त राहुल लाहा ,प्रदीप कापरी, डी. पाटिल, पी. वेणु, कुलवीर सिंह ने दूसरी बार रक्तदान किया तथा संदीप, हरकिंदर, जीतेन्द्र रोहित, सुनील एवं सुमित ने पहली बार रक्त दान किया | सभी कार्मिकों ने रक्तदान करने के उपरान्त ख़ुशी जाहिर की तथा कहा कि रक्तदान करने के उपरांत अच्छा लगा कि उनका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आएगा | उक्त कार्यक्रम में जिला अस्पताल बहराइच टीम , वाहिनी के स.उ.नि मोहिंदर , वाहिनी चिकित्सालय के स.उ.नि.आशुतोष कुमार, मु.आ. राकेश मिश्र सहित अन्य जवान मौजूद रहें |नईम खान उ प्र स्टेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here