उत्तर प्रदेश मेरठ से कब हवाई उड़ान से कब उड़ेगी मेरठ वासी आशा में ही निराशा महसूस कर रहे है और आशा से आशमान टिका है इसी तरह मेरठ वासी किल किला की तरह आश में अटके है और ।

0
255

उत्तर प्रदेश मेरठ उड़ान उड़ान उड़ान हवाई उड़ान मेरठ से कब उड़ेगी

मेरठ सांसद से लेकर विधायक और अब विधान परिषद सदस्य के अश्वनी त्यागी ने भी सदन में उठाया हवाई उड़ान का मामला

अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति धरा मेरठ में हवाई उड़ान के लिए सांसद विधायक महानगर अध्यक्ष से लेकर आम कार्यकर्ता हवाई उड़ान का मामला उठाते आए हैं अब विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी ने सदन में शहर से हवाई उड़ान शुरू करने का मामला उठाया अश्वनी त्यागी ने परतापुर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी से 72 सीटर विमान उड़ाने के बारे में सभी बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी बताया कई बार इस पर वार्ता हो चुकी है लेकिन सेवा शुरू नहीं होने से क्षेत्रवासियों में जबरदस्त नाराजगी है

अश्वनी त्यागी ने बताया हवाई पट्टी के रनवे की चौड़ाई और लंबाई में विस्तार दिया जाना है वर्तमान स्थिति में हवाई पट्टी 40 एकड़ में स्थित है इस कारण वे 1513 मीटर लंबा और 23 मीटर चौड़ा है वही उड़ान के लिए 2600 मीटर लंबे और 45 चौड़े रनवे की जरूरत है हवाई पट्टी को विस्तार देने के लिए 405 एकड़ भूमि की आवश्यकता है अश्वनी त्यागी ने इन सब तथ्यों के आधार पर मेरठ से हवाई उड़ान के लिए भूमि अधिग्रहण करने की मांग की है

गरीबों के रोजगार के लिए मेरठ के रोजगार के लिए यहां से हवाई जहाज अगर उड़ जाएंगे तो मेरठ का विकास होगा गरीबों का विकास होगा और इसमें भी बहुत कम लागत से प्लेन उड़ जाएंगे चाहे वह 18 सीटर ओं या 72 सीटर मेरठ में जाम से भी मुक्ति मिलेगी और शहर का विकास होगा गरीबों का विकास होगा रोजगार मिलेगा व्यापारी और समाजसेवी अधिवक्ता भी सीधे हवाई * की मांग कर रहे हैं अब देखना यह है कि इस खबर का असर कितना होता है या यह भी ठंडे बस्ते में रह जाएगी

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल शहर संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here