उत्तर प्रदेश ललितपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ललितपुर ने मनाया अखिल भारतीय घोष दिवस और ।

0
281

महाशिवरात्रि के पावन पर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ललितपुर ने मनाया अखिल भारतीय घोष दिवस
ललितपुर
आज संघ कार्यालय ललितपुर में अखिल भारतीय घोष दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता अमर सिंह गौर विभाग संपर्क प्रमुख ने कहा कि महानाद ॐ से ही श्रष्टि का जन्म हुआ है घोष अर्थात नाद अर्थात ध्वनि यह संसार के सृजन का साक्षी है हम सभी स्वयंसेवक महाशिवरात्रि पर घोष दिवस मानते है शांति काल मे घोष का प्रयोग संस्कार एवं सहोदर जैसे भाव के लिए किया जाता है
एवं आशीष चौबे जिला कार्यवाह ने कहा कि घोष संघ में शारीरिक विभाग का महत्त्वपूर्ण अंग है अतः सभी स्वयंसेवकों को अपनी अपनी शाखा से स्वयंसेवक को चुन कर प्रशिक्षण दिलाना चाहिए जिससे वह अपने विषय मे निपुण हो सके । संघ की स्थापना 1925 में हुई और घोष का प्रयोग सर्वप्रथम संघ के संचलन में 1927 से प्रारंभ किया गया जो कि अब संघ का प्रमुख घटक है
इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने स्थिर वादन भी किया जिसमें प्रमुख रूप से मनीष श्रीवास्तव सह जिला कार्यवाह, अरविन्द सोनी जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख,विवेक वोहरे नगर कार्यवाह, कैलाश रैकवार जिला घोष विषय प्रमुख,प्रताप नारायण गुप्ता जिला व्यवस्था प्रमुख, आशीष रिछारिया जिला प्रचार प्रमुख,अवधेश नामदेव जिला सह सम्पर्क प्रमुख, यश जी नगर प्रचारक, भरत रजक, रोहित मिश्रा, आशीष मित्तल, ऋषभ सोनी, बालकिशन जी, विनोद चन्देल, शिवांक पराशर, ग्रीस साहू, हरिओम जी, राहुल जी, योगेश पटैरिया, संजय जी,सर्वेश जी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here