उ प्र इटावा सैंफई में कोविड 19 के बढते संक्रमण को लेकर चिकित्सा विश्वविद्यालय पूरी तरह तैयार कुलपति और ।

0
198

उ प्र इटावा सैंफई में कोविड- 19 के बढते संक्रमण को लेकर चिकित्सा विश्वविद्यालय पूरी तरह तैयार -कुलपति

इटावा सैफई 08 अप्रैल (अनिल कुमार पाण्डेय)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चिकित्सा विश्वविद्यालय, सैफई ने सभी कोविड-19 सुविधाओं को पूर्व की तरह बहाल एवं चुस्त-दुरूस्त कर दिया है। जिसमें शासन की गाइड लाइन के अनुसार सभी कोविड संक्रमित मरीजों का उचित इलाज तथा जरूरी सुविधायें जिसमें कोविड-19 अस्पताल के साथ फ्लू ओपीडी को पूर्व की भाॅति संचालित कर दिया गया है। पूर्व की भाॅति कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की भर्ती फाइलें फ्लू ओपीडी से निःशुल्क बनाकर मरीजों को होल्डिंग एरिया (पुरानी ओपीडी तृतीय तल) में भर्ती किया जायेगा। इसके बाद कोविड पाॅजिटिव मरीजों की भर्ती फाइलें फ्लू ओपीडी से बनवाकर उनको सीधे कोविड-19 चिकित्सालय के ट्रायज में भर्ती किया जायेगा तथा बीमारी की गंभीरता के आधार पर सामान्य वार्ड अथवा आईसीयू में भेजा जायेगा। यदि किसी मरीज की भर्ती फाइल किन्हीं कारणों से समय से नहीं बन पाती है तो ऐसे मरीज को किसी भी हालत में चिकित्सालय में बाहर नहीं रखा जायेगा। उसे तत्काल चिकित्सालय में भर्ती करके चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। विश्वविद्यालय के कोविड-19 अस्पताल में कोविड पाॅजिटिव मरीजों का इलाज शासन के गाइड लाइन के अनुसार किया जा रहा है। जिसमें कोविड पाॅजिटिव मरीजों की समस्त जाचें निःशुल्क की जायेंगी साथ ही मरीजों के परिजनों को कोविड-19 मरीज के स्वास्थ्य के बारे में नियमित सूचित किया जायेगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 अस्पताल में पूर्व की भाॅति समस्त चिकित्सकीय सुविधायें जिसमें जरूरी दवाइयाॅ, जाॅचें, एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड, डायलिसिस, साफ-सफाई आदि उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया गया है।
फोटो परिचय- कुलपति प्रो0 राजकुमार की फोटो विश्वविद्यालय की फोटो

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here