उत्तर प्रदेश मेरठ में कोरोनावायरस का बुरा हाल उसके बाद बदमाश भी कर रहे हैं जनता का बुरा हाल है और ।

0
292

उत्तर प्रदेश मेरठ में कोरोनावायरस का बुरा हाल उसके बाद बदमाश भी कर रहे हैं जनता का बुरा हाल है ।

बागपत रोड पर घटना बहन की शादी में भाई जा रहे थे कार्ड बांटने बाइक पर सवार होकर युवक बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली

एक तो मेरठ में पहले से ही कोरोना की मां मारी 1000 का आंकड़ा पार करने के बाद भी नहीं रुक रहा कोरोनावायरस उसके बाद बदमाश भी अपने एक्शन में आ चुके हैं शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार दो युवकों पर बागपत रोड पर कार सवार बदमाशों ने कर दी फायरिंग गोली लगने से दो युवक हुए घायल वारदात के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए पुलिस ने घायलों को केएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया पुलिस का कहना है कि रंजीत की बात सामने आई है और जांच की जा रही है

मोदीनगर के सीकरी कला निवासी अकाश और बिट्टू की बहन की शादी है मंगलवार को है वह अपने दोस्त कन्हैया के साथ पहले अपने किसी रिश्तेदार की सगाई में शामिल हुए थे उसके बाद वह दोनों अपनी बहन की शादी के कार्ड लेकर पांचली गांव जा रहे थे रास्ते में बागपत रोड स्थित विद्या इंस्टीट्यूट के पास कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया दोनों ने बाइक नहीं रोकी तो बदमाश ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी

बदमाशों ने लगभग 5 से 7 राउंड फायरिंग की एक गोली अकाश के पेट में और एक गोली कन्हैया के हाथ में लगने से दोनों घायल हो गए आसपास के लोगों ने गोलियों की आवाज सुनकर शोर मचाना शुरू कर दिया खुद को गिरता देख बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए जानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई घायलों को बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल में इलाज के लिए थोड़ा पुलिस युवकों पर फायरिंग की वजह तलाशने में जुटी सीकरी कला की रंजिश में गोली मारने की बात सामने आई है आकाश गांव की रंजिश में जेल भी जा चुका है पुलिस घायलों से जानकारी जुटा रही है सीओ सरधना का कहना है कि पुलिस टीम बुधवार को सीकरी कला जाकर जांच करेगी बदमाश कोई भी हो बक्सा नहीं जाएगा

ललित अपराध लाइव न्यूज चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here