मध्यप्रदेश धार जिले के गांव सगवाल में एक ही परिवार के दौ लोगो कि हुई मृत्यु कोरोना से और परिवार के लोगो कि जाँच कराने के लिये ग्रामीणों ने बड़ी मस्कत के बाद भेजा गया । राजश्री रावत ।

0
243

मध्यप्रदेश जिला धार में आज दिनांक 01-5-21को गांव सगवाल में संदिग्ध कोराना संक्रमित परिवार को समझाकर जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया और बड़ी मस्कत करने के बाद परिवार के लोगो को जांच कराने के लिए तैयार किया गया तब उस समय पर गाड़ी उपलब्ध ना होने पर सेनटर पर फिर पत्रकार राजश्री रावत ने सरदारपुर तहसीलदार मेडम हेमलता डिंडोरीया से गाड़ी के बिषय में बात करी और समस्या बताई की
कन्हैया लाल सिरोडिया जी के घर में कोरोना पाजेटीव के कारण से चार दिन में दो लोगो कि मोते हो गयी है और   अब उनकी पत्नि की हालत ठीक नहीं है  को     भेजना है जबकि छुनु भाई उम्र 50 और बेटा जिसकी उम्र 30साल की थी । जब कही फिर मेडम हेमलता जी ने गाड़ी की व्यवस्था कराई गयी और उन सभी को  अस्पताल भेेजा गया ।अगर राजश्री ने समय पर        जानकारी नहीं दी गयी होती तो समय से गाड़ी नहीं भेजी जाती और उन सभी को परिवार सहित हास्पिटल रेफर किया जाता ।
राजश्री के साथ मेें गांव के बरिष्ठ जन भी सामिल थे जिन मेें डाक्टर राजेश रावत ,राजा पाटीदार, हरनाम सिंह,गोकुल गिरी,श्यामजोशी, मुकेश पाटीदार,उप सरपंच सुरेश जोशी के अलावा सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा ।

राजश्री रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here