समर्थन संस्था द्वारा नशे को रोकने के लिये कराये गये नुकड़ नाटक* घुवारा//कंचनपुर आज दिनाक 8/2/20 को अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या कोष(UNFPA) के सहयोग से छतरपुर जिले मे समर्थन संस्था द्वारा संचालित जिला एकीकृत परियोजना के अंतर्गत चयनित आदर्श गांव कंचनपुर (कचरा

0
638

*समर्थन संस्था द्वारा नशे को रोकने के लिये कराये गये नुकड़ नाटक*

घुवारा//कंचनपुर
आज दिनाक 8/2/20 को अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या कोष(UNFPA) के सहयोग से छतरपुर जिले मे समर्थन संस्था द्वारा संचालित जिला एकीकृत परियोजना के अंतर्गत चयनित आदर्श गांव कंचनपुर (कचरा) वा सुकरयाल मे नसे के दुष्प्रभाव समझाने के लिए गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें जिला एकीकृत परियोजना के जिला समन्वयक श्याम श्रीवास्तव जी द्वारा महिला एवं पुरुष को नसे से दूर रहने ओर छोडने की सपथ दिलायी गाई
इस मौके पर गांव की आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और साथिया सिनेमा के अतिरिक्त जिला समन्वयक नितिन जड़िया जी ब्लॉक समन्वयक अभिषेक द्विवेदी जी समर्थन संस्था के ब्लॉक समन्वयक महारन प्रताप सिंह जी एवं गाँव के समुदाय के महिला पुरूष एवं कीशोर कीशोरी भारी संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here