फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल द्वारा आज 21-05-2021को एक् ज्ञापन वरचुल बैठक के पश्चात ईमेल द्वारा भेजा गया

0
493

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मण्डल द्वारा आज 21-05-2021को एक् ज्ञापन वरचुल बैठक के पश्चात ईमेल द्वारा भेजा गया
सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार
विषय- लॉकडाउन के दौरान उचित प्रतिबन्धों के साथ समस्त ट्रेड के व्यापार अल्पसमय के लिए सुचारू कराए जाने के सम्बंध में
महोदय
आपको अवगत कराना है कि इस महामारी के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था बिल्कुल छिन्नभिन्न हो गई है, इसका एक प्रमुख कारण प्रदेश के 80लाख व्यापारियों के व्यापार का एकदम शून्य हो जाना है, जिसकी बजह से छोटे, मंझोले, मध्यम वर्गीय व्यापारियों की कमर टूट गई है, व्यापारी व उनका परिवार आर्थिक कठनाइयों का सामना कर रहा है,हम आपसे अनुरोध करना चाहते हैं, कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिस तरह आपने बैंक, गल्ला, सब्जी, दवा, उद्योग, ट्रांसपोर्ट, आबकारी दुकाने आदि को प्रतिबंधों के साथ काम करने की इजाजत दी है जिससे कोई समस्या नहीं बढ़ रही इसी प्रकार अन्य ट्रेड (वस्तुओं) के व्यापार हेतु भी स्वीकृति देने की कृपा करें,

लगातार बंदी से छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारियों की पूंजी टूट गई है ऐसे में कारोबार शुन्यता की स्थिति में लॉकडाउन अवधि के बिजली के बिल माफ किए जाए व बैंक लिमिट और टर्मलोन आदि के ब्याज पूरी तरह से माफ किए जाएं बा दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को रेहड़ी पटरी वालों की तरह ₹1000 महीने उनके खाते में डलवाए जाए साथ ही कोरोना से संक्रमित होने की बजह से बहुत सारे व्यापारियों की असमय मृत्यु हो गई है जिनसे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है, अतः GST में रजिस्टर्ड व्यापारियों के परिजनों को व्यापारी दुर्घटना बीमा के अंतर्गत 10लाख का मुआवजा दिलाया जाए
ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अभय चौबे, दीपक जैन, आरिफ खान, प्रदीप साहू, फूलचंद राय, इब्राहिम, करीम राइन, जगदीश सेन, अमजद, निक्की जैन, सफीक, ब्रजेश ताम्रकार, रोशन कुशवाहा, दीपक सोनी, विकास सोनी आदि के दस्तखत सहमति से है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here