मुंह मांगा दहेज न मिलने के कारण बीबी को दिया तीन तलाक निकाह, में स्प्लेंडर बाइक दी थी गिफ्ट

0
181

मुंह मांगा दहेज न मिलने के कारण बीबी को दिया तीन तलाक

निकाह, में स्प्लेंडर बाइक दी थी गिफ्ट
शौहर सहित चार लोगो को नामजद कर दर्ज हुआ केस

उत्तर प्रदेश

बहराइच बाबागंज शादी को महज तीन माह पूर्व निकाह के बाद शौहर ने बीबी को तीन तलाक दे दिया। लड़की के परिजनों का केवल इतना कसूर था कि दहेज मे दी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की एवज में । युवक ने इसके बाद अपाची मोटरसाइकिल की मांग की। जो किसी वजह से पूरी नही हुई। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के समक्ष मामला आया। उनके निर्देश पर इस प्रकरण में पति सहित 4 के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया ।रूपईडीहा थाने के मकनपुर निवासी शाकिर अली ने अपनी बेटी सूबिया बेगम का मुस्लिम रीति रिवाज से 21 फरवरी 2021को नानपारा कोतवाली के नौरंग मड़ाई गांव निवासी रियाज पुत्र मुस्तकीम से हुआ था। रियाज मुम्बई में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। उसने निकाह से पूर्व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की मांग की थी। ससुर शाकिर अली ने बेटी की खुशहाली को किसी तरह व्यवस्था कर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दी थी। ससुराल में सूबिया बेगम कुछ सप्ताह तक अमन चैन से रही। इसके बाद उसके शौहर ने अपाची मोटरसाइकिल की मांग करने लगा मारपीट कर उत्पीड़न शुरू कर दिया। आजिज होकर पीड़िता ने अपने मां बाप को इसकी जानकारी दी। मायके वाले उसे समझा बुझा कर शांत कर देते थे। रियाज को भी समझाया गया। इसके बावजूद रियाज व उसके परिजनों की ओर से उसका उत्पीड़न थमा नही। 25 मई को पीड़िता को उसके पति व ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। रियाज ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया। किसी ने इसकी जानकारी पीड़िता के मायके वालों को दी। मायके वाले तत्काल बेटी की ससुराल पहुंचे। उन्होंने दामाद व उसके परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक बहराइच से की। उनके निर्देश पर कोतवाली में मारपीट, दहेज उत्पीड़न, मुस्लिम विवाह अधिकार अधिनियम क तहत शौहर रियाज सहित 4 को नामजद कर केस दर्ज कर लिया गया । बुधवार की शाम रियाज अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मकनपुर पहुंचा। उसने मामले में कही शिकायत किए जाने पर सूबिया व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है। जिस पर पीड़िता मायके वालों के साथ गुरूवार को जिला मुख्यालय अधीक्षक बहराइच के कार्यालय पर तहरीर दी हैं।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here