उत्तर प्रदेश रायबरेली ऊचाहार में धडल्ले से चल रहा मिट्टी का उतखनन का कार्य वही पर जिमेदार अधिकारी गड़ सो रहे कुम्भकर्णी नीद में बेखबर राज्य सरकार को लगवा रहे है लाखो व करोड़ों रुपयो का चूना ।

0
277

धडल्ले से चल रहा मिट्टी खनन का कार्य वही जिमेदार है बेखबर

उत्तर प्रदेश रायबरेली ऊचाहार में प्रशासन का अब नही रहा डर तभी तो खनन माफियाओं के बढ़ रहे हौसले कही प्रशासन की सेटिंग गेटिंग कर तो नही चलाया जाता अवैध खनन का कार्य।
दरसल
मामला कोतवाली ऊंचाहार क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल मजरे ननकू का पुरवा में बुधवार को गांव के निकट जेसीबी द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन चल रहा है, वही खनन की जा रही मिट्टी को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर बेचने का कार्य भी जोरों शोरों चल रहा है , लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है की खनन का कार्य चल रहा और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को इसकी भनक तक नही है वही सूत्रों की माने तो खनन कार्य हल्का सिपाहियो की सेटिंग गेटिंग कर किया जाता है जिसकी भनक किसी भी जिम्मेदार तक नही पड़ती और वही सूत्रों की माने तो जेसीबी मालिक द्वारा खनन के नाम पर कुछ रुपए भी खर्च किए जाते है।
इस बावत मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ला से की गई तो उन्होंने कहा मामले की जानकारी नही है अगर ऐसा है तो जांच कराकर जो भी दोषी होगा उसकी विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

शिवदीप चौरसिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here