उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले के ऊंचाहार से बडी खबर 👉योगी आदित्यनाथ महाराज मुख्यमंत्री होने के बावजूद योगीराज में आज इस तरह से हिन्दुओं कि आस्थाओं के साथ कुठारा घात किया जा रहा है🌏

0
313

उत्तर प्रदेश रायबरेली के ऊंचाहार में नगर पंचायत खत्री मोहल्ला वार्ड नंबर 4 में स्थित शिव मंदिर के अंदर बनी नालियों में गंदी का सम्राज्य जोकि गंदे नाली के पानी से भरा रहता है मंदिर परिसर आखिर इस तरह की आबिवस्था कब तक बनी रहेगी इस तरह से जब कि योगी आदित्यनाथ महाराज मुख्यमंत्री होने के बावजूद योगीराज में आज इस तरह से हिन्दुओं कि आस्थाओं के साथ कुठारा घात किया जा रहा है यह कब तक चलता रहेगा इस तरह भेद भाव बाला बाता वरण नगर पंचायत के जिम्मेदार पद अधिकारी व कर्मचारी लोग गांधी जी के तीन बंदर बनगये है क्या यह गंदगी देख कर के एसा ही लग रहा है य फिर नगर पंचायत के कर्मचारियों के ऊपर किसी प्रभाव साली ब्यक्ति का दबाव है के सिर्फ मंदिरों में ही गंदगी व नालियों का पानी भरने दो , और अगर एसा नही है तो वह कहां है जिम्मेदार लोग जो समाज के ठेकेदार बनते है क्या सिर्फ नाम के लिये समाज सेवी बनते है य काम के सही में समाज सेवा करते है तो इन मंदरो कि ओर ध्यान दे और आबिलंब सफाई करवाने का कष्ट करें क्योंकि आम जनता में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है कही एसा न हो जाए के नगर पंचायत के बिरुद्ध जन अंदोलन न छिड़ जाय अगर एसा होता है तो इसका जिम्मेदार नगर पंचायत अध्यक्ष,अधिकारी व कर्मचारियों कि जिम्मेदारी मानी जायगी क्योंकि नगर पंचायत वासियों ने नगर पंचायत कार्यलय में शिकायते कई बार की थी इसके बाद भी यह सभी कुम्भकर्णी नीद में सो रहे है यह कब तक चलेगा ऐसा हाल जहा एक तरफ भक्तगण देव मंदिरों में जाने से बंचित हो रहे है दर्शनों से पहले गंदे पानी से स्नान करते हुए मंदिर में प्रवेश करते है और फिर जला अभिषेक करते हैं और वहीं दूसरी ओर भी बाहर निकलते समय भी उसी गंदगी से डुबकियां मारते निकलना पड़ रहा है जो जिम्मेदार लोगो के मौन रहते मंदिर परिसर में भरा गंदी नाली का पानी इस बावत जब वहां के नजदीकी लोगों से बातचीत की गई तो उन लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी नगर पंचायत कार्यालय में कई बार दी गई है लेकिन अभी तक किसी भि प्रकार की कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं हुई और ना ही कोई कर्मचारी व अधिकारी या फिर नगर पंचायत अध्यक्ष इस मंदिर प्रांगण में देखने तक नहीं आये ऐसे में आस्था पर ठेस पहुंचा रहे है वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत में स्थित पानी टंकी के निकट स्थित वानर समाधि पर फैला गंदगी का अंबार और वही पर कटीले पेड़ पौधों का हो रहा उत्पदन इसके चलते भी बिमारियों का फैलना आमतौर से चल रहा और नगर वासियों को उन सबका सामना करना पड़ रहा है जबकि नगर पंचायत मौन बैठकर सब तमाशा देख रहे , यही हाल नगर में स्थित अन्य मंदिरों का हाल बेहाल जैसे कि प्राचीन महादेवन गुप्तेश्वर धाम व श्री आदि शक्ति धाम , मनोकामना पूर्ण शिव मंदिर,कोतवाली रोड स्थित श्री शनि देव मंदिर का है ना ही किसी प्रकार की साफ सफाई और ना ही चुना कारी व अन्य व्यवस्था से वंचित है श्रद्धालु , श्रद्धालुओं को गंदगी के अंबार से होकर जाना पड़ता है मंदिर परिसर में उठानी पड़ती है काफी दिक्कतें अब ऐसे में देखना है कि इस खबर का असर अधिकारियों पर कितना प्रभाव डालता है य फिर पूर्व की भाति यथा स्थान बरकरार रहता है गंदगी का सम्राज्य ।और जो सरकार की तरफ से स्वक्षता अभियान के लिए जो लाखो,करोड़ो की सौगात में आते है वह सिर्फ कागजी कार्यवाहियों तक ही सीमित रह जाते है और जब कि नगर पंचायत में एक रुपया भी खर्च नहीं किया जाता हैं एसी अंधेर नगरी कब तक चलती रहेगी य फिर सुधार होगा के नही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here