उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर के मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर बिरधा मनरेगा कर्मियों ने लगवाये टीके।

0
373

मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर बिरधा मनरेगा कर्मियों ने लगवाये टीके।
उत्तर प्रदेश ललितपुर के अन्तर्गत जिला मुख्यालय में आज विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देश में ब्लाक बिरधा के मनरेगा कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए जिसमें तकनीकी सहायक ग्राम रोजगार सेवकों ने कोवैक्सीन का वैक्सीनेशन करवाया और अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में भी सभी से कोरोना के टीके लगवाने की अपील की और बताया यह पूर्णतया सुरक्षित है और लगवाना अति आवश्यक है तभी हम कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं वही जाखलौन ग्राम रोजगार सेवक अग्रेश शर्मा ने बुंदेली गीत के माध्यम से बताया की जादू चले ना टोना टीका लगवालो कोरोना जैसे गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया और बताया की हम सभी को टीका जरूर लगवाना है अफवाहों में ना पड़े कोरोना का टीका पूर्णतया सुरक्षित है कोरोना का टीका छूटा सुरक्षा चक्र टूटा और बताया की मोहे पर मास्क 2 गज दूरी हाथ साबुन से धोना जरूरी इसमें नहीं चलेगी कोई मजबूरी विस्तार से अपनी ग्राम पंचायत जाखलौन में लोगों को बताया इस अवसर पर ग्रामीणों के अलावा अन्य गांव के लोग भी मौजूद रहे।

प्रवेश शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here